Skip to main content

वसीयत


सत्रह की उम्र जैसे पगडण्डी पर लुढकती कोसको की गेंद... कबड्डी-कबड्डी की आवाज़ लगाती बिना टूटन की साँस... हर चौकोर खाने में चपटा सा टुकड़ा रख कर कित-कित खेलती साक्षी जब आईने में शुरू से खुद को देखती तो लगता दुनिया यों उतनी बुरी भी नहीं है जैसाकि बाबूजी कहते फिरते हैं... 

सूना सा गला सादगी के प्रतीक थे... और नाक-कान में नारियल के झाड़ू की सींक... दो चोटी कस कर बांधना... फिर एक सिरे से पलक खोलती तो एक ही चीज़ की कमी लगती- बिंदी की .... तो ये लगाई बिंदी और हो गयी तैयार साक्षी.. अब देखो इतने में कैसी खिल उठी है. अब ज़रा सी देर में धूप भंसा घर के खपरैल के नीचे सरकेगी और वो होगी खेल के मैदान में सबकी छुट्टी करने.

लेकिन श्रीकांत का क्या ? उसके बारे में क्या सोचा है उसने ? जिसने खेलने के बहाने इनारे पर बुलाया है...

पर मेरा मन तो खेलने का है पर श्रीकांत जो दूसरे गांव से मिलने आया है वो भी स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर इशारे से  लिखकर उसने पहले ही बता दिया था और मैंने आने की हामी भी शरमाकर भरी थी, उसका क्या ? बड़े उम्मीद से विनती की थी उसने!

साक्षी के आँखों में श्रीकांत का चेहरा घूम जाता है...

प्यार में बड़े समझौते करने पड़ते हैं दीदी भी यही कहती है... तो साक्षी आज इनारे पर ही जायेगी.

तुम हमेशा यहीं क्यों मिलने बुलाते हो श्रीकांत, साक्षी एक अनजाना सा सवाल करती है.

क्योंकि अपने गांव में कोई और यादगार जगह नहीं है. श्रीकांत को जैसे सब पता है.

क्या यादगार है यहाँ ? ज़रा मैं भी तो जांनू...

क्या नहीं है, हर दुल्हन हल्दी लगने के बाद पहला स्नान यहीं करती है. यह इनार गवाह है कई ....

अच्छा तो तुम वहाँ तक पहुँच गए ... श्रीकांत बताता ही होता है कि बात काटकर साक्षी उसे रोक देती है.

तुम लड़कियां कोई अच्छी बात पूरा क्यों नहीं करने देती ? अबकी श्रीकांत सवाल करता है

क्योंकि हम उसके बाद उसमें बंध जाते हैं श्रीकांत

तो क्या तुम्हें बंधना पसंद नहीं ? श्रीकांत की बेसब्री बढ़ जाती है

है ना ! अच्छा चलो पानी में दोनों एक साथ अपनी परछाई देखते हैं....

श्रीकांत ने हामी भरी... दोनों ने पानी में एक साथ झाँका, कुएं का पानी बड़ा साफ़ था. अभावों के दिन थे पर एक ही फ्रेम में दोनों आ गए... परछाई में दोनों ने एक एक-दूसरे को देखा... साक्षी ने अपने तरीके से श्रीकांत को माँगा और श्रीकांत ने अपने जहां का कोना-कोना साक्षी को दे डाला... और इसी पल की तस्वीर दोनों के मन में सदा-सदा के लिए खिंच गए.

 *****
खाई है रे हमने कसम...

Comments

  1. बहुत अच्छी और संवेदनशील कहानी कहानी।

    ReplyDelete
  2. मुझे पूछो तो मै नीचे कौन सा नगमा दूंगा . जाहिर है.......गुलज़ार का ...आसमानी रंग है आसमानी आँखों का ......

    http://www.youtube.com/watch?v=iIeFaSx6eVE

    ReplyDelete
  3. सम्वेदनशील कहानी ..."

    ReplyDelete
  4. bahut hi samvedansheel kahani...kuvein me parchai aur fir frame me kaida kya baat kahi..

    ReplyDelete
  5. अभावों के दिन थे पर एक ही फ्रेम में दोनों आ गए... जंच गई बात

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    इसे 09.05.10 की चर्चा मंच (सुबह 06 बजे) में शामिल किया गया है।
    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. Kitni pyari kahani hai yah...Us ladki kee tasveer ki tarah..!

    ReplyDelete
  8. प्रेम-इनारे की इस डुबान में कौन नहीं डूबना चाहेगा ..
    कितना नेचुरल 'फ्रेम' है , यह अभाव का ही तो भाव है !
    सुन्दर ! गाने में कसम खाना भी अच्छा लगा आपका !

    ReplyDelete
  9. बढिया चीज लिखी है बंधु।


    @ झूमर ने नीचे, लाल कालीन पर नाचा करती थी दिलफरेब बाई, कोहनी को मसलन पर टिका कर मुजरा देखना चाहता हूँ, मैं उन पर पैसे लुटाना चाहता हूँ, वक़्त को गुज़रते देखना चाहता हूँ... मुंह में पान की पीक भरे, महीन सुपारी को खोज-खोज कर चबाते हुए...


    आपका प्रोफाईल बड़ा रोचक लगा। बहूत खूब।

    ReplyDelete
  10. अच्छा लिखा है आपने. बुरा मत मानियेगा, पर पोस्ट की शुरुवात जिस तरह बेहतरीन हुई थी कि, बहुत ज्यदा ही शायद उम्मीद बांध ली थी मैंने. कुल मिलाकर बढ़िया पर शायद परवान नहीं चढ़ सकी.

    ReplyDelete
  11. क्या-क्या शब्द ढूंढ कर लाये हो बंधू! पूरे ग्रामीण परिदृश्य का समां बाँध दिया है...साक्षी को जैसे बातें बाँध लेती होंगी वैसे हीं आप पाठक को बाँधने में सफल हुए हैं. बहुत बढ़िया...

    ReplyDelete
  12. अभावों के दिन थे पर एक ही फ्रेम में दोनों आ गए... परछाई में दोनों ने एक एक-दूसरे को देखा... साक्षी ने अपने तरीके से श्रीकांत को माँगा और श्रीकांत ने अपने जहां का कोना-कोना साक्षी को दे डाला... और इसी पल की तस्वीर दोनों के मन में सदा-सदा के लिए खिंच गए.

    बहुत भावुक कहानी...

    ReplyDelete
  13. पिछले कुछ वक्त मे से आपकी सबसे बढ़िया पोस्ट..कसम से! ;-)
    पढ़ते हुए कई कहानियाँ कितने फ़साने याद आये..और कहानियों के कई अक्स आपस मे गड़मड़ा गये..मगर इनारे के कुएँ मे वक्त के इस पानी की थरथराहट के बावजूद कितने ऐसे युगल निश्चल फ़्रेम अभी भी स्मृतियों की फ़ोटोग्राफिक फ़िल्म्स जैसे सुरक्षित छ्पे होंगे..
    ...मगर फिर आगे क्या हुआ??
    अब ऐसे तो जाने नही देंगे दोस्त!! ;-)

    ReplyDelete
  14. हाँ फोटो बढिया लगा..स्मृतियों के सेपिया कलर्ड सायों के जैसा..और गाना भी.. ;-)

    ReplyDelete
  15. फोटोग्राफी पसंद आयी.. खाने में इमेज का बनना ज़रूरी है दोस्त..! हमने विज्युलाईज किया..

    ReplyDelete
  16. शुरू से अंत तक बंधे रहे, कितना कुछ देखते रहे एक छूटे हुए गाँव की पगडंडियों के पीछे. प्यार के इतने सारे शेड्स पर लिखते हो तुम कि अचक्के से रह जाती हूँ.
    गाँव का एक बड़ा इनारा जहाँ का पानी पूरा गाँव पीता है, पोखर और एक चट्टी बोरिया वाला स्कूल भी.
    तुम्हारी साक्षी की मासूमियत दिल ले गयी यार.

    ReplyDelete
  17. ओह, वह समय हम बरबाद कर गये! :(

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ