Skip to main content

आने वाले दिन पहाड़ हैं, जानेमन


बाहर/ दिन/ स्थान : रेलवे स्टेशन/ दोपहर बाद कोई समय.

खटर-खटर करती हुई ट्रेन, गोली की रफ़्तार से निकलती जाती है. कल्याण से घाटकोपर की ओर हर तीन मिनट पर उसी ट्रैक पर धरती का छाती कूटती ट्रेन की आवाज़ में ना जाने कितनी चीखें दब जाती हैं...

इन वज्र पहियों में कितना शोर होता है, निर्ममता से हर चीज़ को पिसती हुई निकल जाती है. यहाँ रफ़्तार और शोर हमारे लिए बाध्यता नहीं होती बल्कि हमारी एकाग्रता और बढ़ा देती हैं...

आह ! क्या विचित्र संयोग है!

कल रात पगलाया हुआ टी.वी. खोला था तो लाइफ इन अ मेट्रो का गाना आ रहा था - "अलविदा - अलविदा". हत्यारे की तरह चैनल बदला तो एक नायिका, नायक को बुझती आँखों से जीने का हौसला बंधा रही है - आत्मदाह की दस्तक आती है, गीत शुरू हो जाता है "देख लो आज हमको जी भर के, कोई आता नहीं है फिर मर के"

... यह भी क्या कम संयोग नहीं कि जिस दिन हमारा दिल बुरी तरह कचोट कर टूटता है रेडियो, टी.वी. भी वैसा ही गीत सुनते हैं.

सच बताओ कुदरत, कोई साजिश तो नहीं !

रंगमहल में आज कुछ भी सजा हो, लाल कालीनो वाली पार्टियों में कितनी ही रौनक हो, अप्सराएँ नाच रही हो, जुगनू अपनी टार्च जला संगिनी ढूंढ़ रहे हों, नदी अपनी जगह से तीन कदम पीछे यूँ हटी हो जैसे दिन में पतिव्रता स्त्री अपने पतित शराबी पति का चरण स्पर्श करने झुकी हो और पति को अपनी गलती का एहसास हो आया हो, कोई गले में पत्थर बाँध के डूब मरा हो, किसी लेखक ने पराई स्त्री को चूमा हो, गन्धर्वों ने यशोगान गाया हो, कोई लड़की अपने घर से भागी हो, ओबामा नवम्बर में भारत आ रहे हों, चीन ने सुरक्षा परिषद् में आदतन भारत के शामिल होने पर 'सहमति' जताई हो... किसी ने रक्त स्नान किया हो, सरहद पर कोई क़त्ल हुआ हो, सांप ने अपनी केंचुल उतारी हो की खदान में कोयले के नए भण्डार की खोज हुई हो...

... पर इससे हमारी जिंदगी पर क्या फर्क पड़ेगा ?

शाम होने को आई.

(दो दिनों का भूखा स्ट्रगलर कुछ फलसफे समझकर प्लेटफोर्म से खिसकता है ... )
....
..
ना ! आज रात भी नींद नहीं आएगी.

Comments

  1. gahara dard jhalakta hai....tum sachmuch saagar ho.....

    ReplyDelete
  2. उलझे से इत्तिफकों में जिंदगी ढूँढना कितना सच है कितना मृगतृष्णा?

    ReplyDelete
  3. जुगनू अपनी टार्च जला संगिनी ढूंढ़ रहे
    किस किस वाक्य की तारीफ़ करू ...अपने विचार बहने दीजिये ....आनन्द आ रहा है

    ReplyDelete
  4. Hamesha bahut prawahmayi likhte hain...aur bahut gahra saty..

    ReplyDelete
  5. नींद ना आने की सबकी अलग वजहे है.. बढ़िया लिखेले हो..
    वैसे खटर खटर और तेजी से निकलना दो विरोधाभासी बाते है प्यारे मोहन..

    ReplyDelete
  6. सागर जी, यह कुदरतिया साजिश है आपको न सोने देने की । दिल से खेलते हो, शोर मचाते हो, सम्हलने का मौका तो दो ।
    सशक्त अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  7. एक वक़्त के बाद गोले से बाहर की किसी भी चीज़ का आपकी जिंदगी पे फर्क नहीं पड़ता .....गोला........जो आपने खीचा है अपने चारो ओर......

    ReplyDelete
  8. फर्क तो पड़ा है सागर बाबू.....ये कीबोर्ड को जों आप पीटें है और ओबामा तक फलाइट किये है .....ये सारा कुछ बिना फर्के के क्या ? .....अब खुद से कतराइगा तो कहाँ जाईएगा :-)

    ReplyDelete
  9. कहते हो कि लब आजाद हैं तेरे...बात तो सही है, पर दिल तो बाँध देते हो भाई..

    ReplyDelete
  10. मास्टर पीस मेरे इस दोस्त के पास ही रखे हैं
    देख लो आज हमको जी भर के ... वो नब्बे का दशक था और एक ही दोस्त काफी थी जिसके लिए ये गाना प्ले किया करता था और उसको डरता था साथ में खुद भी डर ही जाया करता था.
    जब अपना दिल भरा हुआ हो तब वाकई बहुत सी बातों से फर्क नहीं पड़ता.
    खूब लिखा है, बहुत खूब.

    ReplyDelete
  11. गोया शब्दों में जिंदगी की पकड़ बहुत मज़बूत है...

    ReplyDelete
  12. स्ट्रगलरी मे कुछ न मिल पाये तो बस फ़लसफ़े मिलते हैं..बस यह फ़लसफ़े पेट को समझ नही आते..जिंदगी ऐसे ही किसी भीड़ भरे प्लेटफ़ार्म पर गाड़ियों के धगड़-धगड़ के बीच पगलाई सी दौड़ती रहती है..मगर जब तक उसे अपने प्रारब्ध की गाड़ी नही मिलती तब तक जितनी भी शताब्दियाँ-राजधानी गुजरती रहें क्या फ़रक...

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

कुछ खयाल

चाय के कप से भाप उठ रही है। एक गर्म गर्म तरल मिश्रण जो अभी अभी केतली से उतार कर इस कप में छानी गई है, यह एक प्रतीक्षा है, अकुलाहट है और मिलन भी। गले लगने से ठीक पहले की कसमसाहट। वे बातें जो कई गुनाहों को पीछे छोड़ कर भी हम कर जाते हैं। हमारे हस्ताक्षर हमेशा अस्पष्ट होते हैं जिन्हें हर कोई नहीं पढ़ सकता। जो इक्के दुक्के पढ़ सकते हैं वे जानते हैं कि हम उम्र और इस सामान्य जीवन से परे हैं। कई जगहों पर हम छूट गए हुए होते हैं। दरअसल हम कहीं कोई सामान नहीं भूलते, सामान की शक्ल में अपनी कुछ पहचान छोड़ आते हैं। इस रूप में हम न जाने कितनी बार और कहां कहां छूटते हैं। इन्हीं छूटी हुई चीज़ों के बारे में जब हम याद करते हैं तो हमें एक फीका सा बेस्वाद अफसोस हमें हर बार संघनित कर जाता है। तब हमें हमारी उम्र याद आती है। गांव का एक कमरे की याद आती है और हमारा रूप उसी कमरे की दीवार सा लगता है, जिस कमरे में बार बार चूल्हा जला है और दीवारों के माथे पर धुंए की हल्की काली परत फैल फैल कर और फैल गई है। कहीं कहीं एक सामान से दूसरे सामान के बीच मकड़ी का महीन महीन जाला भी दिखता है जो इसी ख्याल की तरह रह रह की हिलता हुआ...

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने  ...

विलंबित ताल

हर ताल विलंबित है। हर कदम लेट है। कदम के रूप में एक पैर उठता है तो दूसरी ज़मीन पर रखने की दर लेट है। पेड़ों के पत्ते एक बार जब झूम कर बांए से दाएं जाते हैं तो उनका फिर से दांए से बांयी ओर जाना लेट है। आदमी घर से निकलने वाला था पर लेट है। स्टेशन से गाड़ी खुलने में लेट है। बहुत मामले रूके पड़े हैं और उनपर कार्यवाई लेट है। दफ्तर में टेबल से फाइलों का सरकना रूका है। चमत्कार होना रूका हुआ है। प्रेम होना तक मुल्तवी है। की जा रही प्रतीक्षा भी होल्ड पर है। बारिश रूकी हुई है। जाम से शहर रूका हुआ है। गाए जाने वाला गीत भी जुबां पर रूका है। किसी से कुछ कहना रूका है। किसी से झगड़ लेने की इच्छा रूकी है। किसी के लिए गाली भी हलक में रूकी हुई है। बाप से बहस करना रूक गया है। मां को घर छोड़कर भाग जाने की धमकी भी पिछले कुछ महीनों से नहीं दी गई है। लिखना रूका है। पढ़ना ठप्प है। जीना रूका पड़ा है। पेड़ों पर के पत्ते रूके हुए हैं। आसमान में चांद रूक गया है। किसी का फोन पर हैलो बोलकर रूकना, रूक गया है। कुछ हो रहा है तो उसका एहसास होना रूक गया है। सिगरेट जल्दी खत्म होना रूक गया है। बारिश अपने ब...