Skip to main content

यहीं, रत्ती भर की दूरी पर...


सारे अरमान और सपने दिल में समेट कर एक सांस में उसे बाहर लंबी ठंढी आह भर कर बाहर फैक दिया, बाहर पैंतालीस डिग्री के कोण से अन्धकार बरस रहा है. इस कोण पर तो इंसान का अभिमान भरा गर्दन होता है...

रत्ती भर का फासला है उस तरफ ... बस खेल खत्म ही समझो, बला से मुक्ति, उधेड़बुन से निजात पर क्या यह मोड इतिहास का बड़ा बदन मोड होगा? क्या इसे पढते वक्त कोई पाठक यह पन्ना मोड कर रखेगा? कोई पेंच, गुलाब, रेशमी धागा या मार्कर को बरतेगा ?

उस पार कितनी शांति है, बीच में थोडा सा गंदला पानी जरूर है जैसे बरसात में खोली और गली के बीच में होता है पर जब पार करने के लिए ईंटों पर पैर रखते थे तो उम्मीद होती कि तर गए लेकिन याद है कैसे वो भीतर से खोखली हुआ करती और पाँव बीच पानी में उलट जाते... एक छपाके से डूब जाते, पूरी सांस फिजा में निकल जाती, गर्दन तक डूब जाते मनो दिल डूब गया हो... और हर बार एड़ियों में मोच रह जाती.

उदासी के हसीन टुकड़ा सामने दिखा, वक्त हमको कुत्ते की तरह ललचाता है उसको उछल कर लाख पकड़ना  चाहते हैं, हाथ नहीं आता. आज जब सारी आकृति ने मुझसे संतोष कर लिया है तो यूँ निकम्मा मरते अच्छा नहीं लग रहा.

जाने कैसी मनहूस घडी है, काकी के पेंशन के पैसे खतम हो गए और दादी के अचरे में बीड़ी भी नहीं हैं पर मेरे जैसे मतलबी आदमी के पास दारु रहते हुए भी इसकी घूंट कसैली लग रही है...

कभी ऐसा भी होता कि मरीज को तसल्ली हो जाती कि सामने वाले ने उसका मौजूदा हालात और हालत दोनों समझा है. काश हर बार उफुक देख कर प्यार से इतना कहते री सखी, तेरे राज़ मैं जानता हूँ, देख मेरे मुख पर कैसी भावुक सी प्रसन्नता है, यह हंसी में नहीं बदलती है, बस इसकी चमक आँखों में झलकती है

ज़िन्दगी भी तो एक सिनेमा है इसकी स्क्रिप्ट भले ही कमजोर हो पर कुदरत ने प्रकाश व्यवस्था अच्छी कर रखी है. उसको उठाने में, जीने में, बरतने में...

राजेश बाबू पनीली आँखें लिए मुस्कुराते हैं... जैसे सब जानते थे. रूह का एक-एक सिरा पकड़ कर बुनकर के माफिक बड़ी कुशलता से सुलझाते थे...


Comments

  1. उपरवाला बहुत खराब डाइरेक्टर है यार...उसको समझ ही नहीं आता कब सुख के पल होने चाहिए कब दुःख के...अच्छी फिल्म है पर उस फिल्म को जीना उतना ही मुश्किल.

    तुमने अपनी मारक शैली मे लिखी है...जगजीत सिंह को सुन रही हूँ तुम्हें एक बार पढ़ चुकी हूँ...ओ कवि.

    लिखने की बहुत इच्छा है...आज बस इतना ही, बाकी फिर पढूंगी तो लिखूंगी.

    ReplyDelete
  2. "क्या इसे पढते वक्त कोई पाठक यह पन्ना मोड कर रखेगा?"
    बेटा, सब समझ रहे हैं.. तुम्हारा मोबाइल गया तो चाहते हो सभी मोड़ने के चक्कर में अपना कम्प्युटर तोड़ लें.. :)

    ReplyDelete
  3. pd bhai, ishq mushq me sunte hain log phone number udaane ka program banate hain, sagar wali to anokhi honi hi thi...phone hi gayab kar liya ;)

    ReplyDelete
  4. एक छपाके से डूब जाते, पूरी सांस फिजा में निकल जाती, गर्दन तक डूब जाते मनो दिल डूब गया हो... और हर बार एड़ियों में मोच रह जाती...

    One of the best quote of Sochalay..

    ReplyDelete
  5. कसम से तुम्हारे भीतर अभी बहुत कुछ ओरिजनल बचा पड़ा है .उलीचने को .....कभी कभी सोच में पड़ जाता हूँ के ज्यादा हिलने डुलने से साला छलक भी जाता होगा ....मार्के का लिखा है ....बढ़िया पोस्ट कहना इन्सल्ट हो जाएगा ......
    ओर हाँ

    करेक्शन मी लोर्ड.....राजेश बाबू नहीं ..ऋषिकेश दा! ....

    ReplyDelete
  6. master piece !
    next......:)
    @PD: तुम्हारा मोबाइल गया तो चाहते हो सभी मोड़ने के चक्कर में अपना कम्प्युटर तोड़ लें..मुझे भी ऐसा ही लगता है. :)

    ReplyDelete
  7. ज़िन्दगी भी तो एक सिनेमा है,नहीं ऐसा तो नहीं है इतना नाटकीय भी नहीं है जिन्दगी .....इसकी स्क्रिप्ट भले ही कमजोर हो पर इतनी भी kamjor नहीं है ki hum use sambhal na saken..

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ