Skip to main content

लिखना...

-2-

Comments

  1. डाक्टर्स वाली राइटिंग नहीं पढ़ी जा रही... :-)कोई मेडिसन शॉप वाले ही पढ़ सकते है.. :-)

    ReplyDelete
  2. कहाँ कोने में बैठ कर कलम घिसी है ..पर बढ़िया लिखा है

    ReplyDelete
  3. अमाँ मियाँ, तुम्हारी खुरापतें कब कम होंगी, दिन ब दिन बढती ही जा रही हैं...

    टाइप ही कर देते ....खैर, खुदा तुम्हें ख़ुश रक्खे

    ReplyDelete
  4. @ डिम्पल,

    पेज पर क्लिक कर उसे बड़ा कर के पढ़े, संभव जो कुछ बात और जोड़ें, लिखा हुआ पढ़ पाने लायक तो है ही.

    ReplyDelete
  5. Sagar...wapas poore form me aa gaye ho. kya kahun...badhai?

    sochne aur kalam se likhne me aisa kamaal ka talmel mere liye irshya ka vishay hai...bina kaate-peete ek baar mein aisa likhte ho.

    Gazab to khair likhte hi ho

    ReplyDelete
  6. बलिहारी जाऊं इस लाइन पर.."थकान से पहले लिखना और फिर इसके बाद लिखना; दोनों में फर्क है..और यह फर्क बुनियादी तौर पर है.."

    सागर भाई ...शायद आज आपने आत्म-परिचय दिया है. अद्भुत. मुझे साफगोई इतनी अच्छी लगती है ना कि उस पर व्याकरण का हर शिल्प न्योंछावर...!

    तो सागर भाई, लिखना मजबूरी है यार चाहे लिखा जाय..या नही..चाहे कुछ बन पड़े..या उधड़ जाए...है ना.!

    ReplyDelete
  7. प्रेजेंटेशन के लिए अलग से बधाई देना चाह रहा हूँ..! ले लो.!

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छा है... श्रीश की बात से सहमत.

    ReplyDelete
  9. ये अंदाज़ भी खूब रहा। मुझे भी कई सारे आइडिया दे गये तुम। लेकिन ये ज्यादती नहीं है अपने पाठकों के साथ...कि पहले उस पर क्लीक करके उसे पढो उर फिर वापस बैक बटन क्लीक कर वापस आओ कमेंट करने...? शैतान कहीं के...

    फिर भी पढ़ा, तुम्हारे लिखने का वायस समझा और इस चक्कर में खुद उलझ गया कि मैं क्यों लिखता हूँ। हाँ, तुम्हारी हस्तलिपि प्रभावित करती है।

    ReplyDelete
  10. भई अपनी समझ उतनी व्यापक तो ही..यह जरूर समझ आता है कि लिखने के बावत बड़ी अहम और गूढ़ बाते शेयर की गयी हैं..यह टॉपिक भी बड़ा दुर्गम लगता है..कितने बड़े-बड़े लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें कहीं है पहले भी इसके बाबत..मगर फिर भी लिखने के मायने और उसका सबब सब समझ नही पाये..अपन भी उनमे से एक हैं..मगर अच्छा लगता है कि अपने साथ का कोई उन गूढ़ताओं को परत-दर-परत तराशता है..चाजें कुछ-कुछ समझ आने लगती हैं..लिखा मगर फिर भी कुछ नही जाता...बस वही जो आपने कहा..खुद को खो देना..फिर खुद पनाह पाना....और क्या!!

    ReplyDelete
  11. पढ़ कर तो भूल जाएगा ...दीवार पर सही रहेगा.... जब-जब अंगुलियाँ लिखना भूलने लगें उन्हे याद दिलाने को.. :-)

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ