Skip to main content

शम्म-ए-फरोज़ा


"मौज-सी पानी में इक पैदा हुई,
बह गयी,
जैसे इक झोंका हवा का
पास से होकर निकल जाए कहीं
चंद रोज़ा आरज़ुओं का चिराग़
झिलमिलाकर बुझ गया" 
- सआदत हसन मंटो

***** 


(शादी से पहले दो मुलाकात) 
- एक -
राशिद :चार दिनों से सूरज नहीं निकला, रूई के फाहे में लिपटे यह दिन देखना जरूर किसी दिन अचानक ज़ख्म पर लगे पट्टी की तरह फिसल कर गिर पड़ेगा. 

सुधा : और गिरेगा तो हैरान होने को जब बैठेगे तब तक पसीने वाले दिन आ जायेंगे. वक्त यूँ तेज़ी से कटा करता है, वक्त यूँ तेज़ी से कटा....

राशिद : भीड़ में तुम्हारी  पहचानी गंध हो जैसे.

सुधा : फ़र्ज़ करो कि यह लगभग खाली खोली, कुछ सस्ती शराब की बोतलें, एक गलीज़ रजाई, तार पर टंगे दो दिनों के गीले कपडे... 

राशिद : गीले कपड़ों में क्या ?

सुधा : ज़ाहिर है मेरा पेटीकोट, और थोडा खुराफात सोचने के लिए तुम्हारे दोस्तों के अंडरवियर 

राशिद : एक ही तार पर  ?

सुधा : एक ही ग्रह पर बोलो 

राशिद : और एक बड़ी मुख्तलिफ किस्म की बू, जिससे कलेजे में नफरत जगे और छोड़ कर जाया ना जाए 

सुधा : हाँ ठीक... जैसे बेरोज़गारी का आलम में यह एहसास कि रोज़गार के दरम्यान ऐसे एहसासात से फिर रु-ब-रु ना हो पाएंगे... 

राशिद : और किसी काम करने वाली, जवान होती लड़की की आँखों में हादसे भरी मटमैले से रंग देखने को तरस जायेंगे.
***
-दो-
(दूसरी और आखिरी मुलाकात ...)

सुधा : मेरा होने वाला पति भी तुम जैसा ही है. अब तुम भी कोई ढूंढ़ लो, मुझ जैसा 

राशिद : मुझे तुम्हारे जैसी लड़की नहीं चाहिए

सुधा : ओफ्फ़ हो ! फिर तुम्हें कैसी लड़की चाहिए ? 

राशिद : छोड़ो भी, तुम्हें मालूम है ... फिर भी..

सुधा : अपनी कविताओं से परे, सीधे सीधे समझाओ

राशिद : ठीक. गुज़रते दिनों जैसी लड़की, परत दर परत अनसुलझी, एक अँधेरे अजायबघर में अँधेरे से लडती मोमबत्ती के लौ में बनावटें देखती हुई, जिसका हाथ अपने हाथों में लो तो एहसास रहे कि यह छलावा है और चाय बनाने को कह कर किचन की तरफ रुख करे तो लौट ना आये.

सुधा : हाँ आने वाले दिनों की तरह ढीली लड़की, गिरिडीह के अभ्रक जैसे परतों वाली लकड़ी, सातो इन्द्रियों के सभी एहसास को साथ लेकर चलने वाली, कभी मद्धम प्रकाश में बुद्ध के तरह कुटिल मुस्कान होंटों पर लिए तो कभी तुम्हारी आँखों में मन भर रौशनी का झाग उड़ेलती.

राशिद : हाँ वही लड़की, गुलाब की कली में कसे पत्तियों जैसी, भीनी भीनी बरसात की खुशबु लिए, थोड़े गर्म हाथों वाली ... 

सुधा : थोड़े गर्म क्यों ? 

राशिद : ताकि पूरी गर्माहट की तलाश की गुंजाईश बनही रहे ता-उम्र सुधा

सुधा : वो तो तुम अभी अभी तलाश चुके हो !

राशिद : अभी बहुत तलाश बांकी है, सुधा ! मत भूलो की हम शरणार्थी है और हमारा सफ़र उम्र भर ज़ारी रहेगा. वो खुन्क हाथ तुम्हारे थे, 
वो खुन्क हाथ तुम्हारे थे, 
वो खुन्क हाथ तुम्हारे थे, 
वो खुन्क हाथ तुम्हारे 
वो खुन्क हाथ 
वो खुन्क...

(आवाज़ डूबती जाती है, सुधा चली जाती है )
(थोड़ी देर के बाद इस शाम की आख़िरी चीख उभरती है)

'हमारा मकसद यह नहीं था सुधा, वो लड़की जिसे तकलीफ देकर माँ की याद आये.'

Comments

  1. फ़र्ज़ करो कि यह लगभग खाली खोली, कुछ सस्ती शराब की बोतलें, एक गलीज़ रजाई, तार पर टंगे दो दिनों के गीले कपडे...

    और बस क्या बचा बाकी...

    ReplyDelete
  2. @ज़ाहिर है मेरा पेटीकोट, और थोडा खुराफात सोचने के लिए तुम्हारे दोस्तों के अंडरवियर


    मेरे ख्याल से इसके आगे सब निरर्थक है.

    ReplyDelete
  3. गुज़रते दिनों जैसी लड़की,
    परत दर परत अनसुलझी,
    एक अँधेरे अजायबघर में
    अँधेरे से लडती
    मोमबत्ती के लौ में बनावटें देखती हुई,
    जिसका हाथ अपने हाथों में लो
    तो एहसास रहे कि यह छलावा है
    और
    चाय बनाने को कह कर किचन
    की तरफ रुख करे तो लौट ना आये|

    आने वाले दिनों की तरह ढीली लड़की,
    गिरिडीह के अभ्रक जैसे परतों वाली लडकी,
    सातो इन्द्रियों के सभी एहसास
    को साथ लेकर चलने वाली,
    कभी मद्धम प्रकाश में
    बुद्ध के तरह कुटिल मुस्कान होंटों पर लिए
    तो कभी तुम्हारी आँखों में
    मन भर रौशनी का झाग उड़ेलती

    ...बस कहानियों जैसी लडकी लेकिन ऎसा होता है क्या?

    ReplyDelete
  4. किताब कब लिख रहे है ...कब तक किश्तों में पढेंगे हम

    ReplyDelete

  5. बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है - पधारें - बूझो तो जाने - ठंड बढ़ी या ग़रीबी - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा

    ReplyDelete
  6. 'हमारा मकसद यह नहीं था सुधा, वो लड़की जिसे तकलीफ देकर माँ की याद आये...

    ReplyDelete
  7. पढ़कर भला-भला से महसूस किये जा रहे हैं ..... आजकल अपना टिप्पणी करने का अभ्यास छूट सा गया है :)

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन , बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  9. pahle to manto pe thithkaa rahaa bahut der tak...usakaa jadoo utra to tumhaare shabdo ke tilism ne giraftaar kar liya...

    ReplyDelete
  10. वाह...दिनों बाद गुजरा तो ठहरा!!

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ