Skip to main content

दो कौड़ी के दो ड्राफ्ट ख्याल



हालांकि मुझे रेखागणित में कभी दिलचस्पी नहीं रही लेकिन फिर भी बस्ते में एक कम्पास बॉक्स का रहना लाज़मी था। यह अनुशासन के लिए नहीं था क्योंकि मुझे कभी उसकी फिकर ही नहीं रही अलबत्ता कम्पास बॉक्स के अंदर एक तह मोटे गत्ते का बिछाकर तब के गुप्त कोड, तब के मासूम लव लेटर जिसमें बहुत रोने-रूलाने और कसमों वादों के बाद एक चुम्मी पर आकर बात रूकती थी। और तुर्रा ये कि तब चुंबन के आगे कुछ नहीं जानते थे। सोच नहीं चलती थी। और अब..... चुंबन से आगे ही सोचते हैं। उससे कम सोच नहीं पाते। 
तब कम्पास बस्ते का सबसे कीमती हिस्सा होता था क्योंकि कई बार इसमें नेपाली, भूटानी, बांग्लादेशी टका और सिक्के होते थे जिनका कोई इस्तेमाल नहीं था लेकिन जाने क्या था उस उम्र में कि इसे देखने भर से दिल को तसल्ली मिलती थी। उन करेंसी पर वो अनचीन्हे अक्षर, अपने देश की मुद्रा से अलग तरह के रंग, वे डाक-टिकटें.... उफ्फ वो उम्र जब कोई मुहावरे में कहता था-दिल्ली बहुत दूर है। तो पलटकर पूछ बैठते थे- कितने प्रकाशवर्ष दूर! 

***

मेटरलिस्टिक मैं कभी नहीं रहा। शायद यही वजह है कि शहर में ये चीज़ें मुझे जरूरत के बाद बोझा लगने लगती है। यही कारण है कि अब गांव जाता हूं तो पैर में हवाई चप्पल डालने के बाद बस और कुछ नहीं चाहिए होता है। और राह चलते यह सोचकर मुस्कुराता हूं कि कितनी शांति है न? न कदम कदम पर पर्स की जरूरत और न फोन की घनघनाहट। 

मेटरलिस्टिक आज भी नहीं हूं। आखिर महंगे फोन, कैमरा, गजेट्स लेकर भी क्या खोजते हैं उस पर - आखिरकार आदमी ही न। बिना संपर्कों के तो फोन चाहे एप्पल का हो या ऑरेंज का या टोमैटो का। होगा तो एक डब्बा ही न।

संपर्क साधने के आज इतने तरीके हैं - एसएमएस, ई-मेल, ऑरकुट, वाइबर, लाइन, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, गूगल प्लस, वी चैट, ह्वाट्सऐप। आदमी को आदमी के करीब लाने की कोशिश में बाज़ार बनाते ये तकनीक....। मरते और पत्थर हो रहे दिलों के बीच रोज़ तकनीक का एक नया साफ्टवेयर खड़ा हो जाता है लेकिन प्यार..... प्यार तो शिफ्ट हो रहा है।

मैं गलत हूं तो मुझे सही कीजिए। जिस तरह की दुनिया अब बनती जा रही है आपको नहीं लगता कि आने वाले दिनों में विजुअल्स भी अपनी अहमियत खो देंगे? दृश्य के साथ हो रहे इतने प्रयोग ही तो कहीं हमें कहीं संवेदनहीन नहीं बना रही ? कैमरे के साथ हो रही ऐसी अभ्यस्तता! गोया जिंदगी की हर धड़कन को ही कैमरे पर लाने की कोशिश की जा रही है। हम न जाने क्या देख लेना चाहते हैं। हम न जाने क्या पा लेना चाहते हैं।

कान में हेडफोन लगाकर तेज़ संगीत सुनते हुए अपने सर झटकने में हमें पता नहीं चलता कि मेट्रो में बगल की सीट पर बैठा आदमी अचानक से बेहोश हो गया। कारण तो दूर की बात है। दरअसल उस गीत को सुनते हुए हम ऐसी प्रतिति देना चाहते हैं जैसे हम सबसे ज्यादा अलमस्त, फक्कड़ और बिंदास हैं लेकिन उसकी कई शर्तें हैं। क्या इसे अपने में मगन होना कह सकते हैं? क्या अपने में मगन होने का अर्थ बदल गया है? हम किसी चीज़ में मगन होते हैं, अपने में कहां? हमें इस तरह किसी चीज़ में मगन देखकर हमसे कोई पानी की बोतल चाहकर भी मांगने की जहमत नहीं उठाता। हमने आंखें पढ़ना इतना कम क्यों कर दिया? हम सबको यही संदेश देना चाहते हैं न कि कोई हमसे कोई मदद न मांगे, सभी हमसे दूर रहें? लेकिन हमें जरूरत हो तो सभी उपलब्ध रहे। वरना हमें शिकायत हो जाती है। हम न जाने कहां जा रहे हैं। इस ‘न जाने कहां’ को इन्जॉय कीजिए । 

Comments

  1. कल 21/सितंबर/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  2. कम से कम पहले के साथ तो तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। दूसरा वाला मेरे जादा करीब है, पर दिल के करीब नहीं। पहले वाला; कभी ख़ुद के पास कॅम्पस वाला बक्सा नहीं था, न हमारे स्कूल में लड़कियाँ थीं, इसलिए शायद प्यार करने से डरते रहे.. उसे वहाँ कभी नहीं पढ़ पाये। गणित तो ख़ैर तब से लेकर आज तक बिगड़ा हुआ है। पर अब प्यार पर कुछ-कुछ कह देते हैं, हम भी।

    लगता है कुछ अधिक व्यस्तता है, इसलिए पिछली बार भी होटल में लड़की की आँखों को और नहीं पढ़ पाये होगे। पढ़ लेते तो हम भी थोड़ा बहुत 'फ़र्स्ट हैंड' ज्ञान प जाते।

    ऐसे आते हो तो अच्छा लगता है, आते रहो। चाहे जैसे भी आना है।

    ReplyDelete
  3. Aapka lekh damdaar hai... Aaj ghar me guest bhi aa jayein to sab apne wtsaaap. Aur facebook me mashgool hote. Hain unhe jyada samay nhi dete... ..hakikat se door ho gaye hain internet phn ki lat me hum sab!!

    ReplyDelete
  4. बिना संपर्कों के तो फोन चाहे एप्पल का हो या ऑरेंज का या टोमैटो का। होगा तो एक डब्बा ही न। और संपर्क आदमी का आदमी से हो तो अचछा है ना बनिस्बत कि फोन का फोन से।

    ReplyDelete
  5. लतखोर हो तुम। अगला पोस्ट का मुहुरत निकलवाओगे?

    ReplyDelete
  6. http://bulletinofblog.blogspot.in/2014/10/2014-4.html

    ReplyDelete
  7. आखिर महंगे फोन, कैमरा, गजेट्स लेकर भी क्या खोजते हैं उस पर - आखिरकार आदमी ही न। बिना संपर्कों के तो फोन चाहे एप्पल का हो या ऑरेंज का या टोमैटो का। होगा तो एक डब्बा ही न।
    ..सच कहा आपने ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ