Skip to main content

लैंड माईन्स


मेज़ पर लुढ़का हुआ निब वाली कलम है जो स्कैनर के पैरों के पास कुछ तरह तरह औंधा पड़ा है जैसे रात भर जागने के बाद उसे चौथे पहर नींद आई हो। रूठ कर सोया था जिसकी रूठन नींद में भी दिख रही है। निब का नुकीला हिस्सा मेज़ और स्कैनर के बीच के खोह में घुस आया है। खुद को इस बिंब से बहुत रीलेट करता हूं। लगता है कुछ पैसों के लिए जैसे कोई लड़का अपनी मां से लड़कर रात भर घर के बाहर बिताया हो और पीकर कहीं गिरा पड़ा हो।

कलम अपने में स्याही भरे है। इतना कि कपड़े खराब करता है। थर्मामीटर की तरह झाड़ो तो बुखार की तरह उतरता है। फर्ष को बूंद बूंद रंग जाता है। इसकी निब को देखता हूं तो किसी खूनी वारदात की तरह लगता है। आप इन काले स्याहियों से अपने दिल के लहू के अरमानों में रंग भर सकते हैं। ज़हन बिल्कुल खाली है लेकिन लगता है हुमक कर उठा लूंगा तो यकीनन दिल की बेचैनी को करार हो आएगा।

कभी कभी हम पढ़ते कम हैं या बिल्कुल नहीं पढ़ते हैं। यह जान रहे होते हैं लेकिन इसमें इंगेज रहने का कोई बहाना चाहते हैं। स्कूली दिनों की तरह जहां बाप अगर मटरगष्ती करता देख लेगा तो कोई काम पकड़ा देगा सो बेहतर है किताब में सिर डाले बैठे भर रहो। नज़र नीची रखके दुनिया के तमाम मसाइल पर मन ही मन ड्रिल करते रहो। इन न पढ़ने के दिनों में भी, जब  बुकशेल्फ में कई किताबें रखी हों तो भी राह चलते, बस में बैठे, किले की कोई गुंबद निहारते, शाम ढ़ले पार्क में फैले पेड़ों की अंधेरी काया देखते यह एहसास शिद्दत से उठता है कि बहुत दिन हो गए कोई किताब नहीं रखीदी। वह अलां किताब हमारे पास होनी चाहिए, वो फलां किताब लेने से रह गई। और अगर अबकी वह किताब लेंगे तो सीरियसली पढ़ेंगे। आखिर पढ़ने में लगता ही क्या है? पढ़ना तो अपना शौक है न फिर पढ़ने से काहे इतना भागना ? अरे राह चलते पढ़ लेंगे। हिन्दी तो अपनी इतनी अच्छी है कि बस में तीन स्टॉप खत्म होते न होते दो पेज़ तो औसतन रोज़ाना पढ़ ही सकते हैं। 

लेकिन नहीं हो पाता। महीनों महीने बैग में कम अज कम किताब और एक नोटबुक घूमती रहती है। तो पढ़ने लिखने के नाम पर आज दिखावा आज तक ज़ारी है। 

यही हाल इन कलमों के साथ भी है। बुकशेल्फ में ही ये कलम ऐसे रखे रहते हैं जैसे मिस्टर इंडिया फिल्म में परमाणु रॉकेट बड़े सलीके से रखा रहता है। कई बात तो आधी रात के एकांत में इन कलमों की सिरीज़ को छूता हूं तो कर्ण की याद आती है जब महाभारत के युद्ध में वह अपने तरकष में एक एक विष बुझे तीर सलीके से रखता था।

कोई तकलीफ तो है साहब। आप मानें या न मानें। कभी दिल किलकता है तो कभी किलसता है। अफसोस हावी होता जाता है। अपने भर की पूरी ताकत से ही सर दीवार पर दे मारने का मन हो आता है। होंठ सूखते हैं। हर चीज़ अधूरी लगती है। कभी कभी तो हालत इतनी बुरी हो जाती है कि मैं अपना लिंग परिवर्तन नहीं कर पाता और तब किन्नर बनकर एक बड़ी घुटन महसूस करता हूं।

इन कलमों को देखता हूं तो यही सब कुछ तारी हो जाता है। मैं आखिर किसकी प्रतीक्षा कर रहा हूं? और हैरत तो ये है कि इन प्रतीक्षा में कोई बेचैनी नहीं है। बस टिक टिक टिक टिक सूइयां बज रहीं हैं और मैं किभी भी क्षण एक धमाके से उड़ जाऊंगा। 

फिर एक निर्जीव कलम भी जो मेरे अंदर इतने एहसास छोड़ जाता है कि जिससे ज़हन खाली भी लगता है और बेचैनी अब डब करता लबालब उसका क्या होगा?

वैसे आज रात मैं मेंढ़क बनकर इस निब वाली कलम से अपने दिल का न्यूड फोटोग्राफी करने की कोषिष करूंगा। और यही सही रास्ता भी है कि ऑपरेशन टेबल पर खुद को रेशा रेशा खोल देना और फिर उसे माइंस की तरह अपने अंदर बिछा कर उस पर मिट्टी डाल साबुत बन जाना।

Comments

  1. Aapko kalam ki syahi ki si shifat bahut bahut mubaarak.. jub tak kalam ke bheeter rahe tab tak kuch nahi baher aker sade kagaz per faile tho ehsaason ka "sagar" bun jae.. Bahut accha lekhan hai aapka.. Sach kahun tho I AM JEALOUS OF YOU. Honestly..

    ReplyDelete
  2. likhne me regular hone ka kya loge?

    ReplyDelete
  3. Sagar saab ye pehli waali photo jyada mukaabil thi abki shakshiyat k liye.. shakl se massomiyat aur badmaashi chalakti thi.. ye bina sulgi cigg. apke sath match nahi ker rahi.. KUCH BANAWATI LAG RAHI.. Kuch nahi BAHUT..

    ReplyDelete
  4. cigret to bahut peeta hoon sahab. ye banawati hi hai. video editing room mein cig. allowed nahi hai. focus maar raha tha editor ne click kar diya....

    aapne nazar rakhi aur itne achche se bataya... mujhe bahut rucha aapka comment.

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ