Skip to main content

ओवर आल वी वर्क फॉर हियुमिनिटी एंड व्हेन...

वो ७५ डिग्री की एंगल लिए लैपटॉप पर काम कर रही है... टांग पे टांग चढा कर बैठी है... बाल शैंपू किये हुए है और शहराना अंदाज़ में खुले हैं... जो दोनों रुखसारों को ढके हुए हैं... साथियों को बस बीच में उनकी नाक ही नज़र आती है... बालों को बीच-बीच में दिलफरेब झटका सा दे देती है... और मेरे पुरुष साथी निढाल हो जाते है...

हाँ-हाँ नीचे से जींस, एक हाथ कटी हुई है... कैपरी कहते है शायद उसको... एक शोर्ट सा कुरता पहना है... कोई उत्तेजित करता सा इत्र लगा रखा है... उसने कभी बासी खाना नहीं खाया है, यह बात उसकी स्किन बोल रही है, पजेरो में बैठा ड्राईवर कुत्ते की तरेह चौकन्नी नींद सो रहा है... और वो लैपटॉप पर काम कर रही है...

वो जब भी किसी की तरफ नज़र उठाती है, आँखों पर का स्क्वायर चश्मा चमक उठता है, ...फर्राटेदार, चमकदार अंग्रजी बोलती है... एक प्रेशर सा बनाती है अपने साथियों पर... सबसे पहले और सबसे ज्यादा बोलती है... वो चाहती है उसके मुंह से कमांड छुटते ही वो काम हो जाये, किसी चीज़ की फरमाइश करते ही उसके नाक पर ठोक दी जाये... वो पशेंसलेस है... वो योजनाएं बनाती है, यू एन में काम करती है,

वो शक्लें देखकर मुस्कुराती है... वो ए. सी. गाड़ियों से नीचे नहीं उतरती... वो स्लम के बच्चों के लिए डिजाईन डोक्युमेंट तैयार करती है... उनके कुपोषण पर चर्चा करती है...उसने गरीबी पर रिसर्च किया है... वो जानती है कितने डॉलर का फलाना प्रोजेक्ट होगा... और उसके लिए फंड कैसे आता है... लम्बे से टेबल पर बिसलेरी की बोतलों के बीच... वो मुद्दों की बात करने वालों को इंग्लिश में डांट देती है... यह डांट घंटे भर चलती है... मुझे अंग्रेजी नहीं आती... वो मानसिक रूप से उसे तोड़ देती है... वो सभी एक ऐसी जमात में शामिल है... जो मानवता के लिए काम करते हैं... और वो लैपटॉप पर काम कर रही है...

वो बेवक्त थैंक्यू, वेलकम और ग्रेट बोलती है... और इस बीच में सॉरी बोल देती है... वो किसी की बात नहीं मानती है फिर भी थैंक्यू बोल देती है... ७५ डिग्री की एंगल लिए लैपटॉप पर काम कर रही है... वो उनके लिए रेडियो प्रोग्राम बनाना चाह रही है... बजट लाखों का है, वो कभी स्लम नहीं गयी... वो कई सेमीनार में कुपोषण की स्पेसिलिस्ट है... दर्ज़नों संस्थाओं में एड्वैज़र है... प्रोग्राम में वो ह्यूमन एंगल नहीं समझती है... हम बच्चों के लिए प्रोग्राम बना रहे है या उनके लिए मैं नहीं समझ पा रहा हूँ... एक गुस्से भरी उमस के साथ मैं उसे देखता हूँ... वो अपनी कातिल हंसी सबके चेहरे पर चस्पा देती है... बड़े साहब कहते है उसकी सेक्स अपील कमाल की है...

वो मानवता की सेवा करती है... शायद डॉलर में कमाती है... सबको नाम से पुकारती है... बड़े युनिवेर्सिटी से पढ़ कर आई है... उसके पास ढेरों आईडियाज़ है... पैसे उगाहने के... मैं सोचता हूँ दुनिया में जब तक यह कुपोषण, एच आई वी, गरीबी है, इनकी दूकान हरी रहेगी... मुझे इतिहास का चरित्र याद आता है " कहीं की राजकुमारी थी उसके मुल्क में आकाल आया हुआ था और वो जनता को केक खाने की सलाह दे रही थी" अभी प्रोग्राम शुरू भी नहीं हुआ है और ७० लाख खर्च हो चुके है... वो अपने लैपटॉप पर बाजरे वाले चार्ट में पीला रंग भर रही है, होठों पर वोही सेक्स अपील है... और मेरे साथी रात के ११ बजे भी नहीं थके...

मुझे कल जल्दी आना है, मैं घर जाने की बात कहता हूँ... वो प्लेट से सेब का एक टुकड़ा मुंह में रख कर चबाते हुए कहती है "यू नो आवर शेड्यूल इज वैरी हेकटिक" आफ़्टर आल वी वर्क फॉर हियुमिनिटी एंड व्हेन यू सर्व.... आगे की अंग्रजी मेरे पल्ले नहीं पड़ती...

Comments

  1. Aisee darjano sansthaon se wabasta hun..par aise bhi NGO s ko jantee hun,jo kamal kar guzare hai/kar rahe hain!

    ReplyDelete
  2. sundar likha hai aapne..par afsos sach aisa hi hota hai.

    ReplyDelete
  3. यही वो हकीकत है जो लोगो को सपने दिखाती है

    ReplyDelete
  4. kitna sach hai ...

    Greebi ek subject ban gaya hai ameeron ko aur ameer banne k liye ...

    ReplyDelete
  5. bahut acha likha hai! Ekdum vastvikta

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार ...

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष...

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने  ...