ज़रा कल्पना कीजिये , आप अपने दफ्तर के केबिन में बैठे हों और जीमेल पर बहुत दिनों बाद आपकी ' शोना ' ( कामिनी , सिर्फ आपकी शोना , एक्सक्लूसिव फॉर यू) आपको ऑनलाइन दिख जाये तो आप सब काम छोडकर चैट करने में मशगूल हो जाते हैं , बातों का सिरा कुछ यूँ होता है:- me : Hello ! (इसलिए की पिछली बार आपने स्वीटहार्ट बोलकर पंगा मोल ले लिया था और वो नाराज़ होकर लोगआउट हो गयी थी , अबकी आप अच्छी छवि के साथ सामने आते हैं) shona : ( कामिनी) : hieeeee !!!!! (आपने मेल में भी उसका नामकरण शोना ही कर दिया है , ( आप आई की मात्र l लंबी देख उसके मूड का अनुमान गर्मजोशी भरा मानते हैं ) me : J shona : J me : kaisi ho madam ? (आप मूड चेक करने के लिए यह लिखते हैं , सम्हाऊ ' मैडम ' का इस्तेमाल तो इसीलिए किया गया है ) shona : achchhi hoon, tum batao me : so how is life going ? ( पर्सनल लाइफ में झाँकने की पहली चाल शुरू करते हुए) shona : enjoying honeymoon in honolulu ! its amazing... ( आप यकीन करना पड़ता है क्योंकि कल ही आपने उसके फेसबुक पर उसक
I do not expect any level of decency from a brat like you..