(इसलिए की पिछली बार आपने स्वीटहार्ट बोलकर पंगा मोल ले लिया था और वो नाराज़ होकर लोगआउट हो गयी थी, अबकी आप अच्छी छवि के साथ सामने आते हैं)
shona : (कामिनी) : hieeeee !!!!!
(आपने मेल में भी उसका नामकरण शोना ही कर दिया है, (आप आई की मात्रl लंबी देख उसके मूड का अनुमान गर्मजोशी भरा मानते हैं )
me : J
me : J
shona : J
me : kaisi ho madam ?
(आप मूड चेक करने के लिए यह लिखते हैं, सम्हाऊ 'मैडम' का इस्तेमाल तो इसीलिए किया गया है )
shona : achchhi hoon, tum batao
me : so how is life going ?
(पर्सनल लाइफ में झाँकने की पहली चाल शुरू करते हुए)
shona : enjoying honeymoon in honolulu ! its amazing...
(आप यकीन करना पड़ता है क्योंकि कल ही आपने उसके फेसबुक पर उसकी होली डे की तस्वीरें देखी हैं और उसे देख कर यह सोचा था कि साला हम यहाँ ऑफिस में .... घिस रहे हैं और तू वहाँ मस्ती कर रही है.)
me : oh great ! enjoy J
(सच यह है कि आप थोडा दुखी होते हैं पर 'हनीमून' और 'होनोलूलू' जैसे शब्द आपको उत्साहित करता है, किन्तु आप अभी अपने दुःख के बारे में सोचना पसंद नहीं करते, आपके दिल की धड़कने सुरीली (क्योंकि इससे पहले यू ट्यूब पर गाने सुन रहे थे) होते हुए कामुक ख्याल बुनते हुए तेज हो जाती है )
shona : thanx J
me : welcome, soooooo....... taking sun bath ! J
(यही से बात खोलने की कोशिश करते हुए)
(इतने में आपके केबिन में बॉस आपको पीछे से टोकते हुए आ जाते हैं. आप अपने को ठगा हुआ महसूस करते हैं, हलक सूख जाती है, और मूविंग चेयर होते हुए भी आप पलटने की कोशिश नहीं कर पा रहे हैं, आप पूरा का पूरा जीमेल वाला पेज बंद करने कि कोशिश करते हैं पर समहाऊ वो 'टन' के आवाज़ के साथ बंद होने से इनकार कर देता है. अब आपने अपने बचाव में बस इतना किया है कि चैट वाली विंडो बंद कर दी है, पर तब तक शोना का मेसेज आने से वो विंडो लाल होकर फिर से अवतरित हो जाता है; अब आपकी धड़कने फिर से तेज हो गयी हैं.... पर इस बार खौफनाक रूप से)
आप पूरा जी मेल वाला पेज ही मिनीमाईज़ कर देते हैं
अब आपके बगल में बॉस आपसे मुखातिब है, आप भोले बनने की कोशिश करते हैं, गरमागरम बातों से गुलाबी मुस्कान लिए आपका लाल चेहरा संयत होने में जरा टाइम तो लेगा ही. आप शारीरिक भाषा भी सुधारते हैं पर अफ़सोस बॉस आपको यह सब करते देख रहे हैं और उन्होंने आपको चैट करते भी देखा है.
अब आप प्रोफेशनल लुक में आ चुके हैं और सीरिअस बनते हुए बॉस से बातें करना शुरू करते हैं... पर बात इतनी सी नहीं रहती... स्क्कीन पर मिनीमाईज़ किया हुआ बॉक्स बार-बार : “शोना says” : लिखा हुआ (ब्लिंक करता हुआ) दिखा रहा है... बॉस भी यह देख रहे हैं... आप बॉस को उस सोच से भटकाते हुए कुछ ऑफिसियल बात करने की कोशिश करते हैं पर बॉस भी इस कारगुजारियों को सोचने में इतना मशगूल हो चुके हैं की वो जिस काम से आये थे वो भूल चुके हैं...
वो बिना कुछ कहे चले जाते हैं, आप oh shit ! जैसा एक्सप्रेशन देते हुए अपने किस्मत को कोसते हैं...
अगले ही पल आपको ख्याल आता है दूसरा मौका क्यों जाने दे. इस दौरान आप पिछली बार कहाँ तक हॉट बातें छोड़ी थी वो याद करते हैं और अपने को फिर से तैयार करते हुए आप चैट बॉक्स मैक्सिमाईज़ करते हैं
shona : lol ! nope, just fun man!
you tell me, whtz going on ...?
____________________________________________ 7 minutes
shona : hey, kahan chale gaye ???
off-off ! it seems that you have gone !!!
o.k., see you, next time
take care
n yes, say hieeee to vimla J
bbye
............................. और आप इत्ता सा मुंह लेकर रह जाते हैं, सब अंग्रेजी चैटिंग भूल कर गांव का एक देहाती कहावत याद आतl है “जातो गंवाए भातो ना खाए” ):
* * * * *
चलते-चलते
यह पोस्ट कुश को समर्पित है. इस ब्लॉग की साज-सज्जा का जिम्मा उन्ही का है... तो यह जो ब्लॉग पर चटक-मटक देख रहे हैं ना आप... इन सब के पीछे इन्ही का हाथ है.
हलकी फुलकी पोस्ट. ब्रेक लेना जरूरी भी है.
ReplyDeleteHey shona...hey shonaaa...
ReplyDeleteSab yahi ga rahe hain...
kishor kumar ne gaa hin itna achchha diya hai...
ये बताओ आपको ये वाला लॉग मिला कैसे... कितनों का पासवर्ड चेंज करवाओगे ;)
ReplyDelete:D rofl.
ReplyDeleteक्या बात है !
ReplyDeleteहे हे... यार फ़ायरफ़ाक्स यूज किया करो.. उसमे एक ऎड-आन है 'yoono'.. मै आजकल उसे ही यूज करता हू.. इस मामले मे वो मस्त है..
ReplyDeleteलेकिन ये बात भी सच है कि दुनिया का कोई ऎड-आन यूज कर लो.. ऎसी .... का कुछ नही कर सकते...
ब्लाग अच्छा सजाया है और कुश तो लुक ऎन्ड फ़ील का डाक्टर है :)
ह्म्म...सही है भिड़ू! ;-)
ReplyDeleteतेरे बॉस बड़े खड़ूस हैं भाई! बताओ अच्छी भली बात बात तुड़वा दी।
ReplyDeleteअच्छा ! 'ब्रेक' लेने में भी इतना बढियां !
ReplyDeleteआज फिर से पढ़ रहा था.. सोचा आज कमेन्ट टिका ही दूँ.. तुम भी क्या याद करोगे.. :)
ReplyDelete