Skip to main content

आँखें जैसे कि...


क्षितिज पर शाम का सूरज लाल हुआ जाता है और उसकी लालिमा इन आँखों में उतर आई है. उधर सूरज उतरता जाता है इधर पीने की ख्वाहिश जवां हुई जाती है... ये शराब मांगती लाल आँखें हैं. कई हलकों में कई रात से जागी हुई. इनमें बसे सपनों को गर दरकिनार कर दिया जाये तो एक हथेली नींद भरी है जो किसी भी वक्त पूरे बदन को अपने गिरफ्त में ले उसे दुनिया से पल भर में जुदा कर सकती है.


बुरी तरह से थके हुए इस जिस्म में थकान, टूटन, बुखार और दहशत एक साथ तारी है मानो पुलिस द्वारा रात भर दौड़ाया गया हो और अब जबकि थकान में चूर होकर शरीर ने जवाब दे दिया है तो ऐसे में कमर नीचे की ओर झुक आती है और दोनों हाथ बरबस घुटनों पर आसरा पाते हैं.

ये लाल-लाल आँखें मानो रम का रंग घुल आया हो इनमें और ऐसे में चेहरा ऐसा जैसे दो बरस बाद किसी अपमान को सोचते हुए लाल पपीते का जमीन पर गिरना, किसी हत्या का गवाह होना जैसे श्मशान में पिछली रात जल कर ख़ाक हुए शव की राख कुरेदते परछाई.

आँखें जैसे बदहवास पोरों से बुखार से तपते पलकों पर वर्जिश के बहाने रूह तलाशने की कोशिश, एक एकमुश्त मुहब्बत, जैसे बोरे में भर कर सील ली गई हो अमानत...

क्षमा करें श्रीमान,

            यह किसी माशूका की आँखें नहीं हैं, यह मुझ जैसे एक आवारे की मुसलसल चलती, दौड़ती, रेंगती, चढती (सकारात्मकता) और उतरती (निराशावादी, अवसादग्रस्त और हथियार डालती) कैमरे की मानिंद आँखें हैं जिसके पलकें झपकने की दर तेज है और इन दौरान उन दृश्यों को दिमाग में सेव कर लेने आदत है जो बरसों बाद आपको काउन्टर नम्बर्स के साथ पूरी लिस्ट दे सकने का माद्दा रखती है, ना यह बिजली से चलती है ना किसी बैटरी से. अपने चलने की वजेह ढूंढती यह आँखें प्रकाश डालकर रौशनी खोजती है.

इन आँखों से बातें ऑफ द रिकोर्ड होती हैं....

मदोन्मत्त आँखें कहती हैं :

ऐ खुदा ! हम संजीदगी से आवारागर्दी कर रहे हैं

Comments

  1. इन आँखों से बातें ऑफ द रिकोर्ड होती हैं....

    मदोन्मत्त आँखें कहती हैं :

    ‘ऐ खुदा ! हम संजीदगी से आवारागर्दी कर रहे हैं’
    Inheen aankhon kee sachhayi se dar ke to ham aankhen churate hain,jab pakde jane ka dar hota hai!
    Bahut sundar likha hai!

    ReplyDelete
  2. श्मशान में पिछली रात जल कर ख़ाक हुए शव की राख कुरेदते परछाई.

    हे खुदा, तुम संजीदगी से कईयों को परेशान कर रहे हो.

    ReplyDelete
  3. ये आवारागर्दी जारी रहे .यही दुआ करते है ..आमीन !

    ReplyDelete
  4. आँखें जैसे बदहवास पोरों से बुखार से तपते पलकों पर वर्जिश के बहाने रूह तलाशने की कोशिश, एक एकमुश्त मुहब्बत, जैसे बोरे में भर कर सील ली गई हो अमानत"

    - - - - यह पंग्क्ति रसीदी टिकट का एक खास प्रसंग पढ़ते हुए ज़ेहन में आई थी, सोचा सांझा कर लूँ

    ReplyDelete
  5. अच्छी डूब के किताबे पढ़ते है पता चलता है..अभी कितनी बंद किताबे पड़ी होंगी...:)

    कई घटनाएँ जब घट रही होती है
    अभी अभी लगे ज़खमों सी
    तब उनकी कोई कसक अक्षरों में उतर जाती है...(रसीदी टिकट)

    ReplyDelete
  6. चढ़ती को सकारात्मक ही पढ़ रहे है.. सबको अपने जैसा समझ लेते हो बांगड़ू.. ??
    लग रहा है नीरो बंशी बजा रहा है..

    ReplyDelete
  7. अभी जब तुम मेट्रो पे सवार हो रहे थे, बड़ा मन किया कि तुम्हारे साथ हो लूँ इस सुलगी विल्स क्लासिक और ओल्ड मौंक के साथ ही...शायद इन "मदोन्मत आँखों" का हलफ़िया बयान रूबरू सुन पाता।

    रसीदी टिकट का जिक्र कर तुमने जैसे मुझे पिछले जनम में पहुँचा दिया...उस जनम में जब मैं बड़ा होकर अमृता प्रितम से शादी करना चाहता था... :-)

    कुछ बिम्ब इन आँखों के जहाँ चौंकाते हैं, वहीं कुछ बिम्ब अपने अटपटेपन का भी अहसास दिलाते हैं....जैसे "दो बरस बाद किसी अपमान को सोचते हुए लाल पपीते का जमीन पर गिरना"।

    जा रहा हूँ, तेरी कवितायें पढ़ने।

    ReplyDelete
  8. कहीं कोई होगी जो इन निराशावादी, अवसादग्रस्त और हथियार डालती आँखों को चूमकर कहेगी की ये दुनिया की सबसे प्यारी आँखें हैं...

    ReplyDelete
  9. कुश ने अच्छा नाम दिया है तुम्हें 'बांगडू', तुम्हारी आवारगी जिंदाबाद. बहुत थक गए हो...थोड़ा सो लो...कुछ हसीन सपने आयेंगे... और आखिर में पंकज के ये शब्द...
    "कहीं कोई होगी जो इन निराशावादी, अवसादग्रस्त और हथियार डालती आँखों को चूमकर कहेगी की ये दुनिया की सबसे प्यारी आँखें हैं..."

    ReplyDelete
  10. .यह आप जैसे कि नही............ आपकी ही आंखे है सागर जी।
    बहुत खूब लिखा है आप्ने
    सत्य

    ReplyDelete
  11. ऐसी संजीदगी पर हैरान हूँ.

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

उसने दिल पर चीरा लगाकर उसमें अपने होंठों का प्राणवान चुम्बन के बिरवे रोप दिए।

सौ तड़कती रातें हैं फिर एक मिलन का दिन है। एक हज़ार बद्दुआएं हैं, फिर नेमत की एक घनघोर बारिश है। बारिश कम है जीवन में, प्यास अधिक। इतनी अधिक कि कई बार बारिश के दिन भी प्यास नहीं बुझती। लगातार लगती प्यास हमें मारती है, पत्थर बनाती है। सूखे प्यास का नमी भरा एहसास बारिश वाले दिन ही होता है। दरअसल आज जब मेरी प्यास बुझ रही थी तब मुझे अपने प्यासे होने का सही अर्थ संदर्भ सहित समझ में आया। xxx उसका हाथ अपने हाथ में लिया तो एक ढाढस सा लगा जैसे कोई एक सक्षम व्यक्ति कारगर उपाय बता रहा हो। वो अनपढ़ जाने किस तरह की शिक्षित है कि वह मुझ जैसे अहंकारी में भी कृतज्ञता का भाव पैदा कर देती है। xxx हमने बहुत कोशिश की एक होने की। लेकिन इसी प्रयास में हमारा यह विश्वास पुख्ता हुआ कि हमें एक दूसरे की जरूरत हमेशा रहेगी और हम अधूरे ही रहेंगे। यहां तक कि जिस जिस चुंबन में हमने अपने आप को पूरा समेट कर एक दूसरे में उड़ेल दिया, वहीं वहीं हमें अपने विकलांगता का एहसास हुआ। xxx कोई मां बाहर अपने बच्चे को मार रही है। बच्चा ज़ोर ज़ोर से किकियाए जा रहा है। मां गुस्से में उसे और धुन देती है। बच्चे

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

संझा और लत्तर

निवेदिता नीले कुरते में तुम बुलशेल्फ के सामने खड़ी हो नीचे भी कुछ पहन ही लेती यूं गहरी गहरी नज़रों से झांकती हो मिलन का लम्स अब तक काबिज है मुस्काते हुए थकी थकी दिखती हो थकी थकी दिखती हो या फिर से थकाने का इरादा है बुकशेल्फ के सामने खड़ी हो फिर भी मुझे आरा मशीन लगती हो मैं जरासंध की तरह खुद को चीड़ा जाता महसूस कर रहा हूं। इस दुनिया में जहां सच के भी प्रायोजक होते हैं मैं देखता हूं कि बैकग्राउंड के सारी किताबें एक दूजे में मर्ज होकर डिजाल्व होते हैं और तुम निखरती हो प्रेजेंट्स से लेकर एंड क्रेडिट तक मुर्गी, अंडा और आमलेट से फोरप्ले, फक और ओर्गज्म तक नीले तारे गिनने से लेकर भुखमरी तक तुम्हारी बालकनी के सामने अपनी गरीब पिता तक को न पहचानने की ग्लानि से इतवार को बिना निवाला पूरी बोतल उड़ेले जाने तक बाल यौन हिंसा से चकमते तारों के साथ शहर बदलने का सफर तय करने तक मेरे मन के सिनेमा पटल पर तुम ही काबिज हो। सिग्नेचर की बोतल में लगा मनी प्लांट बुरा मान दूसरे की खिड़की पकड़ रहा है।