Skip to main content

तब मैं आता दिखूंगा



पहाड़ से जब धुएं वाली गंगा उतरती होगी तुम बड़े से पत्थर पर अपनी गुडिया लिए उधर ही देखना मैं आता दिखूंगा. झरने से कोई बूंद छिटका करेगी. तुम बाल बांधोगी और कोई बाल बंधने से रह जायेगा और जब भी हुमक के इतराओगी आइना देखकर कि मैंने सबको बाँध लिया किसी किनारे के उड़ता, फडफडाता कोई अकेला तिनका तुम्हें चिढ़ता हुआ मिलेगा. यह सब करते हुए आईने में देखना तब मैं आता हुआ दिखूंगा. 

दिन के किसी बेहद ठुकराए हुए पल जो दर्ज करने लायक ना हो, जब अपने दांतों पर जीभ फेरना और महसूस करना कि सुबह दातुन करते हुए अमुक-अमुक मसूड़े में चोट लगी है और वो उभर आया है, तुम्हारे पैर के अंगूठे में जब किसी रोज़ सुबह-सुबह चोट लगे और शाम तक वहीँ ठोकर लग लग के लहुलुहान हो जाये तो अनुमान लगाना कि कम ऑक्सीजन वाले उचाई पर चूल्हे में जलावन अब तक घट चुका होगा तब मैं आता दिखूंगा.

तुम्हें तो पूरे सहूलियत और करीने से ख़त लिखता हूँ. फिर भी कोई अगर खोल कर उसे पढ़ ले तो चिंता मत करना. महीने के आखिरी दिनों में शहर से चीनी का टिन भेज पूरे परिवार को खुश कर दूंगा. 

यहाँ फेक्ट्री में कभी कभार हथौरी ऊँगली पर ही बरज जाती है पर यह काम उतना चुनौतीपूर्ण नहीं है तुम आँखें छोटी कर मुझसे यूँ बातें करना जैसे कोई चुनौतीपूर्ण काम हो या मेरी कुव्वत नाप रही हो. जब तुम्हारे सूजे हुए गालों पर महीन लकीरें अनुभव से उग आई हों तब मैं आता दिखूंगा.

गीली मिटटी से पर खड़े दीवार वाली गली से आता दिखूंगा सातों केस जीतता हुआ. तुम खेत में अगली सुबह रस्सी लटका देना और मुन्ने को एक छोटी सी लकड़ी से स्टील वाली चक्की बाँध कर दे देना, छू से भागेगा गली में तो गुलाबी पैर के प्यार टपकेगा आगे वाले हर झगडे ख़तम हो जायेंगे, उसके माथे का टीका और गले का चाँद चमकेगा तो अंतिम चेतावनी देती इंटरसिटी सुकून से पकड़ सकूँगा. 

सही मायने में तभी आता दिखूंगा.

Comments

  1. गीली मिटटी से पर खड़े दीवार वाली गली से आता दिखूंगा सातों केस जीतता हुआ. तुम खेत में अगली सुबह रस्सी लटका देना और मुन्ने को एक छोटी सी लकड़ी से स्टील वाली चक्की बाँध कर दे देना, छू से भागेगा गली में तो गुलाबी पैर के प्यार टपकेगा आगे वाले हर झगडे ख़तम हो जायेंगे, उसके माथे का टीका और गले का चाँद चमकेगा तो अंतिम चेतावनी देती इंटरसिटी सुकून से पकड़ सकूँगा.

    Aapne to bhaav vibhor kar diya!

    ReplyDelete
  2. एक कसक है ऐसी..दिल की हूक जैसे कलम बन जाती हो..लिखी जाती हो रगों मे दौड़ते बेचैनी की रोशनाई से रत्त्ती-रत्त्ती...कोई तो बाँचे..और वो भी ऐसे कि रात के आसमान को कागज सा पूरा पढ़ डाले..अपने देस मे..शाम वाले सिरे से सुबह वाले कोने तक..रात भर दिल जलता रहे किसी रात भर दुआरे धरे धुँआये दीप जैसा.कि कोई तो आयेगा....दिल तितली होता तो उड़ा ले जाती अपने देस की हवा उसे अपनी रवानगी मे..जहाँ एक उम्मीद का गुंचा रोज सुबेह-सबेरे से ही रस्ता तकने बैठ जाता होगा..और ढल जाता होगा शाम के सूरज के साथ..आखिरी बार..मगर रोज जलावन यूं ही सुलग-सुलग खतम होता रहता होगा..और गालों पे अनुभव की लकीरें गाढ़ी होती रहती होंगी..कोई नही आयेगा...बस आँखें हैं..बेशरम..जो पत्थर की तरह गड़ी रहती होंगी पहाड़ वाले रस्ते पर..धुँएं वाली गंगा के गुजरने की आस लगाये....
    दाँतो पे जीभ फेरते..आइना देखते..चूल्हे मे आग फूँकते..कितने तो बहाने होते हैं..उन्हे याद करने के लिये हर लम्हे मे..और फिर याद तो बेशर्म होती है..बिना बहानो के ही दिल के दरवाजे की सांकल पकड़ बैठी रहती है..
    मगर रेल सौतन सी होती है..सज-धज के आती है और अपने प्रीतम को ही लूट ले जाती है दूर देस लोहे की डगर पर...धुँआ उड़ाते हुए..बेसरम!
    मन बच्चे सी उत्सुकता से रोज उम्मीदों का नगर बसाता है..शाम तक ढ़ह जाने को रेत के ठूह सा..मगर इस नगर मे एक दिन तो खुशियाँ पाँवड़े बिछाती आयेगी..जब लौटती इंटरसिटी का बजर बोलेगा..
    ..खैर एक शहर से चीनी का एक टिन इधर भी भेज देना भई..अपने भी खुस हो जायेगा..बेभाव! ;-)

    ReplyDelete
  3. @ अपूर्व जी,

    आप तक मेरा सलाम पंहुचा क्या ? और अगर पहुंचा तो कबूल किया क्या ?

    ReplyDelete
  4. अपूर्व की तरह तो नहीं कह सकता किन्तु हाँ यह बहुत अच्छा है

    ReplyDelete
  5. अवलोकन की सूक्ष्मता से पगी पोस्ट।

    ReplyDelete
  6. जीवन की उहा-पोह में छोटी छोटी चीज़ों को पाने के लिए संघर्षरत व्यक्ति, परिवार से दूर....हालात और सोच की नकारात्मकता से घिरा हुआ .....अपने प्रियजन को याद कर किस तरह अपने विचारो को सकारात्मक करता है कि हाँ आने वाला कल अच्छा ही होगा....पसंद आया ......जीवन के नज़दीक लिखा आपने

    ReplyDelete
  7. "अवलोकन की सूक्ष्मता" सही कहा प्रवीण जी ने. और ये सागर ही कर सकता है...ऐसे ही कोई सागर नहीं हो जाता.

    ReplyDelete
  8. मेरा पिछला कमेन्ट आपकी पिछली 4 पोस्ट के लिए मना जाए. ऑफिस में सुबह सवेरे की डोज़ है मेरी आपकी पोस्टें. बस वहाँ से कमेन्ट नहीं हो पाते हैं...
    और सच बताऊँ ऐसी पोस्टों पे कमेन्ट किया ही नहीं जाता मुझसे. बस क्या क्या अच्छा लगा ये बताने का मन करता है...
    फ़ेस टू फ़ेस लेकिन.

    ReplyDelete
  9. सोचा लय फिर से लय में आता हुआ..

    ReplyDelete
  10. हर पैराग्राफ अपनों के दूर होने की क़सक के एक नये बिम्ब को समेटे हुए सा लगा, पहला और आख़री पैरा खासकर बहुत अच्छा लगा... कुछ कड़वाहटें एक टिन चीनी से भी नहीं जाती और कुछ बस एक चुटकी प्यार की मिठास से चली जाती हैं :)

    ReplyDelete
  11. bahut sundar likha hai aapne...sachmuch aapki kalam bolti hai.

    ReplyDelete
  12. सोच के संग बांधता हुआ लेखन...बढ़िया.

    ReplyDelete
  13. सटीक अौर साकारात्मक चिंतन के बाद अाते ये शब्द!!

    ReplyDelete
  14. आस के इस मोड़ पर बैठना कितना थका देता है...अपने नायक को कहना जल्दी आये.
    बेहद प्यारा नज़ारा है, थोड़ा काजल लगा दो...नज़र न लग जाए.

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ