Skip to main content

मुझको देखे बिना करार ना था, एक ऐसा भी दौर गुज़रा है




ठीक है, ठीक है आपने उसका गर्दन चूमा था और खुद को वहीं छोड़ आए हुए चार साल होने हो आए। लेकिन उससे क्या ? इस दौरान अड़तालीस महीने गुज़र चुके, कई मौसम गुज़र गए। आसमान में बादलों ने यहां से वहां तक और मुहल्ले के बच्चों ने इस छोड़ से उस कोने तक रेस लगाई। दुनिया में मंदी आई फिर इससे उबरते हुए फिर से मंदी की कगार पर खड़ी है। कई पड़ोस की लड़कियां भागी और गर्भवती होकर अपने घर को लौट आई। कईयों की रातों रात शादी हो गई। निषेध आज्ञा वाली ज़मीन पर घर उठ गए उनमें किराए लग गए। और आप प्यार का रोना रो रहे हैं ? लानत है आप पर ! छि:

आप कहेंगे लेकिन इस दौरान रेलवे ट्रैक पर बारिश होकर बह गई। कितनी ही गाडि़यां अपनी पटरी से उतर गई। दुनिया आखिर फिर से अपने पुराने खेमे में ही है न। लड़की किसी ने किसी से साथ ही है न। गिने हुए विकल्पों में आदमी जी या फिर मर ही तो रहा है न। लोग या तो कुंवारे या शादीशुदा ही तो हैं न। मौसम में जाड़ा, गर्मी, बरसात ही तो आई न और सबसे सबसे बड़ी बात प्यार करने के दौरान आप भी तो होंठ से पैर की उंगलियों तक होते हुए पुनः होंठ पर ही पर ही हो लौटे न। आपने कौन सी नई जगह ईज़ाद कर ली? 

मैं आपकी खुद की तय की गई यात्रा अर्थात् उपलब्ध्यिों पर हैरान होते हैं और आप मेरे दिनचर्या की यात्रा पर ताज्जुब जाहिर करते हैं।

आखिर अपने प्यार को अतीत में घटे हुए प्यार की याद दिलाना क्या लगता है आपको कितना शर्मनाक है यह ? क्या है आखिर में मन में ? उस एवज में कुछ और वसूल करना, अपनी शाम खराब करना या उसी रिश्ते को फिर से शुरू करना?

देखो मियां हर बूंद चाहता है कि वो उन हरे चिकने फलाना पत्तों पर रूका रहे। गोया प्यार करते रहना कभी कोई दुख तो रहा नहीं। अगर आप ऐसे में स्थान विशेष पर ही रूक कर मर जाना या वहीं अपनी कब्र खुदवाना चाहते हैं तो आपसे बड़ा चूतिया कोई नहीं। जिसे चूम रहे हो अब अगर उसकी भी रज़ा पूछो तो यही होगी कि नीचे फिसल कर थोड़ी देर में यह उपक्रम  खत्म करो।

तुमने कभी किसी आदमी को गौर से देखा है आजकल ? सभी इस्तेमालशुदा लगते हैं। वे इस्तेमाल होने और इस्तेमाल करने की आदत से लैस हैं। निहायत खूबसूरत इंसान सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। वहीं बला का बदसूरत आदमी भी बुरी तरह से इस्तेमाल हो रहा है। खैर छोड़ो... तुम अपनी ही बात करो, अगर तुम्हीं से ईमानदारी से पूछ लिया जाए कि सुबह से कहां कहां इस्तेमाल हुए और कितनों पर इसका फंदा डाला तो बगलें झांकने लगोगे।

इसलिए मेरी मानो दोस्त कोई किसी का हमेशा के लिए नहीं है। पल विशेष में कब, कौन, कैसे तुमसे टूट जाएगा कह नहीं सकता। 100 प्रतिशत कुछ नहीं है। कभी वक्त तो कहीं आदमी खुद से उत्प्रेरक (कैटलिस्ट) की तरह काम ले रहा है। 
हम बाज़ार में होने वाले और कर रहे अनेक सौदे हैं।

Comments

  1. करार तब भी नहीं था और करार अब भी नहीं चाहे कितनी तसल्ली, तर्क-वितर्क दिए जाएँ ...आज की जिंदगी के निर्मम सत्यों का खुलासा करने के बावज़ूद प्यार और दर्द के सैलाब का तल नज़र आ ही जाता है...

    ReplyDelete
  2. किस ख्याल में डूबकर ऐसे लिखते हो ?

    ReplyDelete
  3. sagar me kuch din pahle hi blog ki dunia se parichit hun ouraapki har post apana gindjinama lagati he mere vicharo ko itane acche sabad dene ko kya sabd du/

    ReplyDelete
  4. पल विशेष में कब, कौन, कैसे तुमसे टूट जाएगा कह नहीं सकता..कोई किसी का हमेशा के लिए नहीं है....SAch

    ReplyDelete
  5. GGShaikh said:

    वाह ! सागर भाई !
    क्या लच्छेदार गुबार निकाला है...वाबस्ता भी है यहाँ कुछ वास्तव...
    मर्ज़ी-बेमर्ज़ी का खेल है इस्तेमाली...
    आज की परिस्थितियों सी ही, कभी उलझी कभी सुलझी मनःस्थिति...
    तुम्हारी भाषा-लय तो हमें सदा से पसंद...

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ