वे भी क्या दिन थे जानां। जी मेल बालकनी की तरह लगा करता था। हम उसमें सुब्हो शाम बैठा करते थे और उसकी एक एक पट्टी टंगी हुई अलगनी की तरह लगा करती थी। आज भी सर्च मेल में तुम्हारा नाम डाल कर देखता हूं तो सिलसिलेवार रूप से मेल छंट कर आते हैं। एक पट्टी पर उंगली रखता हूं तो तह ब तह एक एक मेल में अठासी अठासी मेल पिन किए हुए खुल आते हैं। खुद को शादीशुदा महसूस करता हूं और लगता है किसी ने कपड़े उतार लाने का आदेश दिया है। और जैसे ही एक याद का एक सूख चुका कपड़ा अलगनी से खींचता हूं उन बड़े कपड़ों के नीचे छोटे छोटे अंतरवस्त्र तक गिरने लगते हैं।
वो भी क्या दिन थे जानां। हम वर्चुअल एक दूजे का सर दबाते थे, एक दूसरे के कंधे पर सर रखते थे। कभी कभार रो कर दिल भी हल्का कर लेते थे। किस हद तक अकेला है आदमी। अब तक हॉलीवुड के फिल्मों में देखते थे कि हद से ज्यादा अमीर आदमी खोखला और अकेला होता है। लेकिन देखो तो हम जो आम आदमी हैं, घर छोड़ कर बाहर काम करने आते हैं। मां बाप, भाई बहन वाले हैं। जान तक दे डालने वाले दोस्त रखने वाले हैं लेकिन बेतरह अकेले हैं। अंदर आक्रोश नहीं है अब बेशुमार एक खालीपन है। एक पागलपना है। कई बार महसूस होता है जैसे चीजों को आखिरी बार देख रहे हैं। या फिर फलाना नॉवेल पढ़ तो लिया मगर कहां याद रहा उसकी हर लाइन से गुज़रने का एहसास ! इसलिए फिर से पढ़ेंगे का संकल्प। वो कौन था जिसने तब पढ़ा है ? यह कौन है जो अब फिर से उसका स्वाद चखना चाहता है ? वो कौन होगा जो सब भूल जाएगा?
ये भी क्या दिन हैं जानां कि लगता है तुम्हारे कंधे पर कि ख्यालों में साड़ी पिन ब्रा स्ट्रेप्स, ब्लाउज और साड़ी तीनों को लिए पिन कर रहा हूं और बार बार रिवाइंड होकर कुमार गंधर्व उड़ जाएगा हंस अकेला सुना रहे हैं।
सोचता हूं संभोग भी आखिरकार कहीं जाकर योग ही हो जाता है। चीजें करना और उससे निरपेक्ष होते जाना।
ये भी क्या दिन हैं जानां!
पढ़ कर लगा जैसे मन की बात ....
ReplyDeleteफलाना नॉवेल पढ़ तो लिया मगर कहां याद रहा उसकी हर लाइन से गुज़रने का एहसास ! इसलिए फिर से पढ़ेंगे का संकल्प। वो कौन था जिसने तब पढ़ा है ? यह कौन है जो अब फिर से उसका स्वाद चखना चाहता है ? :)
ReplyDeletehttp://www.youtube.com/watch?v=mKc3gy-SHmE
ReplyDelete