27th May, 12 / Rasoi/ 12:55 AM (approx.)
कल रात
मैं अक्सर सोचती हूं कि आर को आखिर किस चीज़ की तलाश है!
वेल...... अलग होते समय आर ने मेरे बाएं गाल उसके चुंबन लिया जिसने मुझमें एक नया जोश भर दिया था।
------पॉज ......../कॉफ़ी ब्रेक /
30th May '12 - I at 8:58 PM
कितने कम लड़कों ने यह महसूस किया होगा कि प्यार करने देना प्यार करने से ज्यादा अहम है!
xxxxx
II- at 11:39 PM
यह कहावत गलत है कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज़ द लास्ट इम्प्रॆशन । बाहरी प्रेशर के कारण या फिर पहली मुलाकात में स्वयं को हम अच्छा प्रजेंट करने के कारण अपने मूल गुण से उलट खुद को दिखाते हैं। आत्मविश्वास की कमी वाले ऐसे कई लोगों को मैं जानती हूं जो समय के साथ मिलते घुलते पहचान में मुझे हैरान कर डालते हैं।
31st May '12 - I at 14:56 PM
सोकर देर से उठी। तीस की उम्र होने को आई अब मेरी। अक्सर सुबह जब उठती हूं तो प्यार की कमी महसूस होती है। थर्टीज़ थोड़ी अजीब होती है। यह महसूस करवाती है कि अब हमारे लिए प्यार दुनिया में थोड़ा ही बचा है। आई मीन कि..... अब मुझे प्यार पाने का नहीं प्यार देने का टाइम आ गया है।
xxxxx
पहली मंजिल से सामने देखती हूं तो पाती हूं ये जाती जुलाई की सीढि़यां हैं। खुले आकाश के नीचे, बारिश की नेह में भींग कर बीच की मुख्य जगह को छोड़कर अपने आस पास के इलाके पर जमी काई को बचाने का प्रयास कर रही है। दीवारों पर यहां वहां मखमली हरी कालीन लगी है।
लॉन के किनारे जंगली खरपरवार उग आए हैं। पी इनके बीच जब उतरता है तो लगता है अपने आप से उलझ रहा हो। दीवार को पकड बढ़ती हर लत्तर उसे किसी उधेड़बुन की तरह लगता है। कहता है - मन हिंसक हो जाता है और पूरी ताकत से उन्हें तब तक काटने का मन होता है जब तक कि सिर्फ और सिर्फ पारदर्शी मैं न बचूं।
लॉन के किनारे जंगली खरपरवार उग आए हैं। पी इनके बीच जब उतरता है तो लगता है अपने आप से उलझ रहा हो। दीवार को पकड बढ़ती हर लत्तर उसे किसी उधेड़बुन की तरह लगता है। कहता है - मन हिंसक हो जाता है और पूरी ताकत से उन्हें तब तक काटने का मन होता है जब तक कि सिर्फ और सिर्फ पारदर्शी मैं न बचूं।
3rd of June, 12 at 2:28 AM
सागर बियेविओरल डिसआर्डर से ग्रस्त लगा। आई गेस कि वो चाइल्ड अब्यूज़ का शिकार रहा हो। %$&#&$@
7th June, 12 at 9:46 PM
समटाइम्स वी डोंट चूज़ वर्ड केयरफुल्ली। टूडे आजर्व टोल्ड मी डैट ही वांट्स टॅ हैव सेक्स विद जी। आई इन्नटरप्पटेड एंड करेक्टरेड सिंस यू बोथ आर इन लव इच अदर यू कैन से दैड यू वन्ना मेक लव दिव हर।
सेक्स! हाऊ रिडिकलस!! F****
बाइ द वे लाइफ इज़ गोइंग ऑन स्वीटहार्ट...... वैसे अभी अचानक से एम की याद आई जो अपने पूरे लेटर में लव की बात करती और लास्ट में अपने सिग्नेचर के बाद पी.एस. डालती कि - दिस इज़ नोट ए लव लेटर
ओह गाॅश द मेन थिंग आफ्टर दिस लाइन वाज़ थ्री एक्स्क्लामेशन सिम्बल ‘‘!!!’’’
समटाइम्स वी डोंट चूज़ वर्ड केयरफुल्ली। टूडे आजर्व टोल्ड मी डैट ही वांट्स टॅ हैव सेक्स विद जी। आई इन्नटरप्पटेड एंड करेक्टरेड सिंस यू बोथ आर इन लव इच अदर यू कैन से दैड यू वन्ना मेक लव दिव हर।
सेक्स! हाऊ रिडिकलस!! F****
बाइ द वे लाइफ इज़ गोइंग ऑन स्वीटहार्ट...... वैसे अभी अचानक से एम की याद आई जो अपने पूरे लेटर में लव की बात करती और लास्ट में अपने सिग्नेचर के बाद पी.एस. डालती कि - दिस इज़ नोट ए लव लेटर
ओह गाॅश द मेन थिंग आफ्टर दिस लाइन वाज़ थ्री एक्स्क्लामेशन सिम्बल ‘‘!!!’’’
Now, remembering Baby's dialogue from Kasap (Joshi Ji)
"Usne shayad amrood ang lagaaya tha main N ki di hui Vodka laga rahi hoon"
Comments
Post a Comment
Post a 'Comment'