Skip to main content

इन दिनों.....

विगत डेढ़ महीन से रेडियो और टी.वी. के लिए स्क्रिप्टों पर काम कर रहा हूं। दिमाग भन्ना सा गया है। कुछ अपनी पसंद का नॉवेल पढ़ने, संगीत सुनने और डायरी लिखने का मन तभी होता है ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा होता हूं। 

दिमाग की हालत हमेशा से बदहवाशी की तरह रही है। सीखता बहुत देर से हूं लेकिन पानी तेज़ी से चढ़ता है। जिस चीज़ से गुज़र रहा होता हूं उसी फॉमेट में दिमाग दौड़ने और सोचने लगता है। अगर किसी उमेठ कर लिखे हुए दिलचस्प नॉवल के पांच पन्ने पढ़ने के बाद उसी तरह से दुनिया दिखने लगती है। आधे होते होते लगता है जैसे मेरी किताब है, उत्तेजना बनी रहती है और पूरा होते होते सारा जोश ठंडा हो जाता है जैसे ऐसी भी कोई खास बात नहीं थी मेरे लिखने में। यही वजह है कि कभी कभी शब्द फीके लगते हैं। 

विभिन्न जॉर्नर में और अलग अलग मीडियम के लिए लिखने में एक बड़ा खतरा एक खास तरह की बीमारी के शिकार हो जाने का खतरा रहता है जिसमें वहीं चीजों को जोकि कागज़ या कंप्यूटर पर लिखी जा रही होती है सामने घटती हुई प्रतीत होती है, लिखने वाला अपनी सोच के मार्फम अपनी कलम की रोशनाई से गुज़रता हुआ कागज़ पर लिखे जा रहे घटनाओं के बाज़ार की शोर में उतर जाता है। इसमें उसे कभी चीजों को दूर से भी देखना होता है तो कभी इतना अंदर जाना होता है कि पाठक/दर्शक/श्रोता को सच्चा लगने लगे। इसे परकाया प्रवेश कहते हैं। साथ ही उस तात्कालिकता मतलब कालखंड में लिखना होता है उस पर एक जिम्मेदारी ये भी कि उस समय भाषा चाहे वो जरूर रही हो लेकिन आपको सामंजस्य बिठाते हुए वो भाषा अंगीकार करनी हो जो बोझिल भी न लगे, जीवंत भी और ज्यादा से ज्यादा लोगों के समझ में भी आ जाए। उस पर से जिम्मेदारी यह कि मिस्टर फलाना और तलाकशुदा मैडम चिलानी के डॉयलॉग लिखने में इतना भी परकाया प्रवेश न कर लें कि स्क्रिप्ट अपनी तयशुदा समय से लंबी हो जाए। वैसे लिखते वक्त कई बार यह दिलचस्प एहसास भी होता है कि सीन दिमाग में फिल्टर होने लगते हैं और लगने लगता है ये वीडियो में ज्यादा इफेक्टिव होगा या ऑडियो में। और कई बार ये सारी बातें आपस में इस तरह गुंथ जाती हैं कि ऊपर लिखी सारी बातें गड्ड मड्ड हो जाती हैं। तब कलम और उंगली मशीन या बकवास करने वाला कोई मुंह बन जाता है और जाने क्या क्या बकने लगता है।

मेरी तमाम काहिली में एक खूबसूरत चीज़ यह भी है कि मैं लिखकर कुछ दिखाने से ज्यादा अच्छा लिखने संबंधी फीलिंग को महसूस कर सकता हूं, उस पर आपसे बातें कर सकता हूं। जैसे लिखना क्या है, लेखन में किन बातों को तवज्जो देना चाहिए, भाषा कैसी हो, उदाहरण कैसे हो, उन उदाहरणों से इंसानी मनोविज्ञान कैसे परिलक्षित हों, उसका रिएक्शन क्या हो, ऐसी भी प्रतिक्रिया न हो कि हमारा अकेले का दिल उसे अपना न सके बल्कि वो हो जो हम छुपा कर रखते हैं। लेखन कैसा हो, उसकी जिम्मेदारी क्या हो, क्या उसे सरोकारों से वास्ता रखना चाहिए?

आज ऐसे ही सुबह बाथरूम में बेसिन के नीचे का एकांत देखकर लगा कि ये कोना कितना तनहा है। पिछले कई दिनों में मैंने अपनी तनहाई कहां खो दी है। ये ठीक है कि अकेला ही लिखता रहा हूं लेकिन फिर भी लिखे जा रहे किसी न किसी घटनाओं के चिल्ल-पों के साथ ही रहा। लगा कि मैं कम से कम तीन मिनट के लिए भी अपने घुटने मोड़ कर उस छोटी सी जगह में बैठ जाऊं। 

असल में तकलीफ की आदत हो जाए तो यही मज़ा देने लगती है। एक नए गाने की तहत जिसकी ये लाइन सुनी तो लगा इस रचनात्मक दुनिया में दिल में छुपे विचारों की चोरी के लिए कहां शिकायत करने जाऊं। गाने के बोल हैं - लहू मुंह लग गया। 

फिलहाल स्टूडियो में कई वीओ आर्टिस्ट आई हुई हैं और दरवाज़े के बाहर उनकी ऊंची हील वाले सैंडिलें रखी हुई है। सपनों की बुनियाद ऊंची है। बहुत ही सख्त चीज़ें मुलायमतर को संभालती है। एक लाल रंग की ऊंची सैंडिल किसी प्यासे चिड़िया की तरह अपनी चोंच खोले हुए है। क्या अपनी व्यस्त जिंदगी में वो वीओ आर्टिस्ट ये सोच सकेगी कि आज किसी ने मेरी सैंडिल को वक्त दिया और फिर मेरे गुदगुदे, मांसल तलवों का ख्याल किया?

तो आप मेरे बिना लिखे समझ रहे हैं न कि लिखना क्या होता है? लिखना वो होता है कि...........

Comments

  1. ओह! इतना दबाव होता है लेखन में..

    ReplyDelete
  2. कल 07/12/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. असल में तकलीफ की आदत हो जाए तो यही मज़ा देने लगती है। एक नए गाने की तहत जिसकी ये लाइन सुनी तो लगा इस रचनात्मक दुनिया में दिल में छुपे विचारों की चोरी के लिए कहां शिकायत करने जाऊं। गाने के बोल हैं - लहू मुंह लग गया।

    bahut khoob likha hai... achha laga aapko padhna.

    shubhkamnayen

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ