Skip to main content

Say-ओए-होए, होह-होए











1 बाहर/दिन/यूनिवर्सिटी का मैदान

कलाई पूरी तरह से घुमती है। घुटने को नीचे झुकाकर बल्लेबाज बाहर जाती हुई गेंद को स्वाक्यर कट लगाता है। विकेटकीपर सूने ग्ल्बस् को अपनी पेट की ओर खींचता है। दोनों पैर हवा में हैं और निगाहें घास पर फिसलती गेंद पर जो सीमा रेखा के बाहर जा रही है - चार रन।

इस तरह, बल्ले का संपर्क छूटते ही गेंद मैदान पकड़ती और एक पर एक क्लासिकल किताबी चौका लगता जाता। `अमित का ऑफ साइड बहुत मजबूत है` अहाते से सनग्लासेज लगाए आती-जाती लड़कियां मुस्कान फेंकती है और मुलायम ताली बजाती हैं जिससे ताली की आवाज नहीं आती लेकिन वो उत्साहवर्धन और `बेटा तू लिस्ट में है` का भ्रम देती है। प्रत्युत्तर में बल्लेबाज भी पसीना पोंछने के बहाने हेलमेट उतारता है और मुस्कान बिखेरता है। मैदान के सारे क्षेत्ररक्षक पलटकर गैलरी की तरफ देखते हैं और ओवरकांफिडेट होकर अपना कॉलर चढ़ाते हुए अगली गेंद पर जान की जानी लगा देने वाली फििल्डंग का जज्बा लिए बल्लेबाज की तरफ बढ़ते हैं। उधर गेंदबाज़ अजीत अगरकर की तरह अगली गेंद फेंकने के लिए अपनी सांसें बटोर रहा है। बल्लेबाज फिर हेलमेट लगाता है, बल्ला हवा में घुमाता है फिर ज़मीन पर ठोंकता है। गेंदबाज गोली की रफ्तार सा अम्पायर के पास से गुज़र...

कट टू :
2 बाहर/दिन/यूनिवर्सिटी का मैदान

कैमरा कॉलेज के प्रवेश द्वारा पर के जंग लगे साइनबोर्ड को दिखाता हुआ ढ़लते सूरज को फ्रेम में लेता हुआ नीचे आता है जहां सूर्य की किरणें सीधे ज़मीन पर नहीं आ रहीं। सूरज की लाल-पीली रोशनी छितरा रही है। और उसे रोक रहे हैं जींस-कुरते में घुसते हुए कुछ छात्र जिनके हाथों में हॉकी स्टिक हैं। शोर-शराबे के साथ गालियां देते हुए वो अंदर आते हैं। वो उस प्रोफेसर का समर्थन कर रहे हैं जिन्हें कल कॉलेज से निकाला जा रहा है। उन छात्रों में वो लड़का भी है जिस पर निहायत ही पढ़ाकू होने का मुहर भी लगा है।

कट टू :
3 बाहर/दिन/यूनिवर्सिटी का मैदान

कैमरा फिर 180 डिग्री घुमता हुआ जमीन से गर्द उठता दिखाता है। कुछ मोटरसाइकल सवार तेज़ गति से आते हुए अपनी बाइक बीच पिच पर रोकते हैं। ब्रेक की खतरनाक आवा़जें आती हैं। सभी खिलाड़ी सहमते हैं। पहले गाली-गलौज और फिर मार-पीट होती है। जिस कोच के देखरेख में खेल हो रहा है उसकी लक्षित पिटाई भी होती है। मामला प्रिंसीपल रूम तक जाता है। कॉलेज प्रशासन स्थिति गंभीर भांप कर फोन घुमाता है।

कट टू :
4 बाहर/दिन/यूनिवर्सिटी का मैदान

एक के बाद एक पुलिस की कई गाड़ियां सायरन बजाती कैम्पस में दाखिल होती है। छात्रों और पुलिस में घमासान मच जाता है। हवा में कई हाथ उठते हैं जो तोड़ दिए जाते हैं। पिच की दरार खून से भर जाती है और अचानक स्पीनरर्स से तेज गति के गेंदबाज लायक बनती जाती है...

कट टू :
5 अंदर/दिन/यूनिवर्सिटी-कांफ्रेंस रूम
(कांफ्रेस रूम का लांग शॉट)

वाइस प्रिंसिपल : आप पर आरोप है कि आपने कक्षा में कुछ ऐसी बातें बताई जो पाठ्यक्रम में नहीं है, जिससे अनुशासन हनन होता है एवं राज्य की राजनीति प्रभावित होती है। आप इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि इस राज्य में पहले से ही प्रजातंत्र है फिर ऐसी बातें पढ़ाने का क्या औचित्य है?

(प्रोफेसर के चेहरे का क्लोज शॉट वो दार्शनिक बने हुए हॉल का आकाश देख रहा है)

कट टू :
/फ्लैशबैक/

6 अंदर/दिन/स्कूल ...

सटाक्!

(कच्चे हरे बांस लचकती हुई बेहद पतली छड़ी एक के बाद उसके पैर पर बरसती है और निशान छोड़ते हुए उठती है)

आग लगाएगा ?

सटाक्...

(क्लासरूम में सन्नाटा)

हरामजादे... भड़काएगा?

सटाक्...

(सभी विद्यार्थी अवाक्)

बोल... (मारता है) बोल ना (मारता है) (फिर मारता है)

लड़का तमतमा जाता है, झुक कर पैरों पर लगे चोट को सहलना चाहता है। उस का विश्वास है कि अगर वह एक बार उस चोट खाए हुए जगह को सहला लेगा तो उसका दर्द कम हो जाएगा और वह मास्टर की ज्यादा छड़िया खा सकेगा।

सटाक्...

/फ्लैशबैक खत्म/

प्रोफेसर एक नज़र छात्रों को देखकर हड़बड़ा कर निकल जाता है।

कट टू :
7 अंदर /रात/चलती ट्रेन का दृश्य

(प्रोफेसर अपनी डायरी लिख रहा है)

``बरसों से यह प्रोफेसर आग लगा रहा है कई चीज़ों के खिलाफ। कॉलेज भी सोच रहा होगा कि मेरे जाते ही मामला ठंडा पड़ जाएगा पर नहीं विरासत ऐसे ही छोड़ी जाती है। विद्यार्थियों को एक संबल को मिल ही गया जो आगे जीवन में काम आएगा। यह आग धूप में जलती दियासलाई जैसी जरूर है जो बुझने का भ्रम देती है लेकिन जलती रहती है....``

Comments

  1. सागर,
    मस्त है, एक दम गंभीर कितने सन्दर्भ हैं जो बिना कहे प्रस्फुटित हो रहे हैं और शब्द तो वल्लाह जैसे " मुलायम तालियाँ "

    ReplyDelete
  2. ओये ओये होए होए...आपकी लेखनी में बहुत दम है...रवानी है...वाह...
    नीरज

    ReplyDelete
  3. सागर भाई बिहार में पत्रकारों की क्या विसात हैं यह लेख का विषय नही हैं हम यह दिखाना चाह रहे हैं कि व्यवस्था क्या हैं ।इस व्यवस्था में आम आदमी कहा हैं लोगो को सरकार से क्या चाहिए आजादी के साठ वर्ष बाद अगर हम बेहतर व्यवस्था भी मुहैया नही करा पा रहे हैं तो फिर इस आजादी का क्या मतलव हैं।लालू प्रसाद को बिहार के आम लोगो ने गद्दी से हटाया था हटाने वालों में यादव,मुसलमान सभी की भूमिका रही जिस तरिके से समाजिक न्याय के बुनियाद पर लालू 15वर्ष राज्य किया उस बुनियाद को गांव के गरीब गुरबा ने भ्रष्टाचार,बिगड़ते कानून व्यवस्था और बेहतर परिवेश उपलब्ध नही करा पाने के कारण हटा दिया ।लालू के गद्दी से हटना भारतीय राजनीत का सबसे बड़ा मेरेक्लस कह सकते हैं क्यों कि जिस तरीके से राजनीत में जातपात छल प्रपंच चलता हैं उसमें लालू के जोड़े का इस देश में कोई राजनीतिज्ञ नही हैं।बिहार की जनता ने इस मिथ्या को तोड़ते हुए लालू को गद्दी से बेदखल कर दिया लेकिन नीतीश गद्दी सम्भालते ही।शहर के लोगो को विकास का शब्दवाग दिखा कर ग्रामीण समाज को पिछड़ा अति पिछड़ा और दलित महादलित में बांट दिया।आज पूरे बिहार में फिर से वर्ग संर्घष छिड़ गया हैं भ्रष्टाचार चरम पर हैं ऐसे मैं बिहार की जनता करे तो क्या करे।मीडिया को नीतीश की सरकार ने इस तरह से नकेल कस दी हैं कि सच के सामने आना तो दूर बड़ी से बड़ी घटना अखवार और मीडिया की सुर्खिया नही बन पाती हैं,।

    ReplyDelete
  4. यह आग धूप में जलती दियासलाई जैसी जरूर है जो बुझने का भ्रम देती है लेकिन जलती रहती है....

    ...Bhai yahi to hai...

    Yahan har ek manzar ka virodhabaas hota hai !!

    Sabse zayada jis cheez ne prabhavit kiya wo hai kahani kehne ka dhang.
    Wo line kya thi?
    haannnnnn...

    "Dararrein khoon ke cheeton se bhar gayi..."
    ...Behterin !!

    ReplyDelete
  5. सात सीन हैं...और एक फ्लैश बैक का भी इस्तेमाल कर रहे हैं..पढ़ने के लिहाज से तो ठीक है लेकिन संपूर्णता का स्पष्ट अभाव दिख रहा है...कम से कम फिल्म मेकिंग के लिहाज से...इस पर शार्ट फिल्म भी नहीं बन सकती है...प्रत्येक सीन के साथ चरित्रों का नाम भी लिखे...व्यवहारिकतौर पर कलाकारो के बीच जब स्क्रीप्ट डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है तब उन्हें सीन की संख्या देखते हीं पता चल जाता है कि अमुक अमुक सीन में उनकी भूमिका है...शैौकियातौर पर सक्रीप्ट फारमेट में किसी बात को कहा तो जा सकता है,लेकिन स्क्रीप्ट की संपूर्णता तभी बनती है जब शूटिंग के लिहाज से कंप्लीट हो....बेहतर होगा आप एक शार्ट फिल्म की स्क्रीप्ट लिखिये...कहानी को मेनटेन करते हुये....वैसे आप स्क्रीप्ट राइटिंग के बहुत करीब है...थोड़ा सा इंप्रेस हुआ हूं, टूकड़ों में जैसा आपका स्क्रीप्ट है उतना ही....बागी प्रोफेसर का कैरेक्टर ठीक जा रहा है...बाकी फिर कभी..

    ReplyDelete
  6. Likhne kee shailee pasand aayi. ghatna kee rochakta aapne badha dee.

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ