Skip to main content

एक दृश्य !!!!!




रवि भरपूर नींद सो कर उठा है. बीती रात वो बहुत तनाव में सोया था, ढेर सारी बातें अपने मन में लिए. उसे उम्मीद थी की आज उसे नींद नहीं आएगी... यों वो पहले एक आध फिल्म देख कर सोना चाहता था पर ऐसा हो ना सका... रात ग्यारह बजे से सुबह के दस बजे तक सोता रहा. उठते ही पिछली रात को याद किया... उफ्फ्फ्फ़ पूरे ग्यारह घंटे....

लेकिन अब एक अजीब शांति है. मन में कोई बात नहीं और किसी चीज़ को वो ना सोच काफी चुप-चुप सा अच्छा महसूस कर रहा है.

उसने फैसला किया है आज कोई काम नहीं करेगा... वो टहलने मरीन ड्राइव पर निकल जाता है.

घडी की सुइयों की आवाज़ उसे अभी भी सुनाई दे रही है. लग रहा है उसने अपनी जिंदगी को दो हिस्सों में बाँट दिया है. एक, आज का दिन जो शांत है, निर्विकार है और जिसे योगीजन परम ध्यानमग्न अवस्था का नाम देते हैं और एक भीड़-भाड़ और शोर-गुल वाली आम दिन वाली जिंदगी.

शाम होने को आई पर उसके ब्रह्मांड में एक शून्य घूम रहा है, नहीं, आज तो पछताने की भी मूड में नहीं है. वो अभी तक एकांत में ही है... लगता है यह बादल आज बरसेंगे. वो नंगे पांव पत्थरों पर चलते-चलते काफी दूर चला आया है. अंधरे में सारी धरती हिल रही है. प्रकृति का यह रूप देखकर वो विह्वल है. आज अपने चाल में उसने वो उछाल भी नहीं दी है. आहट में ना कोई अर्थ भी नहीं. मंथर चाल से बस ... चला जा रहा है.

जिंदगी का यह कोना कितना अच्छा है. ओह ! मैं इसे कोना क्यों कह रहा हूँ यहाँ तो विशालता है. आज जब इसके करीब जा रहा हूँ तो लग रहा है यह मुझे लील ही लेगा. ढेर सारे दृश्य रवि के दिमाग में आने लगे जैसे हिमालय पर संस्कृत भाषा में कोई समूह गान हो रहा हो. वह चाहता है सतयुग में चला जाये, पेड़, पौधों व नदियों को वो कोई नया संबोधन दे.

बहुत सोचकर वो धीरे से पुकारता है प्रिये !

बलखाया दरिया तमाम गुबार लिए उमड़ पड़ता है.


शोर्ट फ्रीज़ हो जाता है.

प्रस्तुतकर्ता सागर पर Thursday, March 11, 2010

Comments

  1. बेहतरीन प्रवाह..उम्दा भाव!

    ReplyDelete
  2. गुलज़ार की नज़्म याद आती है .बुड बुड करता बुढ्ढा दरिया ..........पार्ट एक.........पार्ट.दो

    ReplyDelete
  3. नये शोर्ट में क्या होगा नहीं मालूम,पर सतयुग में जाने की बात भली भली सी लगी.

    ReplyDelete
  4. समंदर से कोई भूल हुयी है, रूठे हुए को मनाने के लिए एक लहर आगे बढाता है तो दो पीछे खींच लेता है...सदियों से समंदर उसका इंतज़ार कर रहा है...खफा हुए प्रियतम का...कि वो पुकार ले...लौट आये.

    --------------

    बहुत सोचकर वो धीरे से पुकारता है – प्रिये !

    बलखाया दरिया तमाम गुबार लिए उमड़ पड़ता है.

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. ह्म्म..मगध मे कमी नही है ’बेचारों’ की..
    मरीन ड्राइव पर ’विक्टोरिया के इक्के’ ड्राइव करते हुए अनायास वैचारिक खुजली के परिणामतः ध्यान बँट जाना स्वाभाविक है..!!;-)

    ReplyDelete
  7. आहट में ना कोई अर्थ भी नहीं में से ना या भी नहीं हटा दें.


    हिमालय पर संस्कृत भाषा में कोई समूह गान हो रहा हो.

    कमाल का बिम्ब.
    एक बात (अप्रासंगिक) याद हो आई. कॉमन वेल्थ के लिए जब मशाल ला रहे थे इंडिया...
    इंग्लैंड में अँगरेज़ के बच्चे (जो खुद भी अँगरेज़ ही थे अपने माँ बाप की तरह) सरस्वस्ती वंदन कर रहे थे, संस्कृत में !
    जो शायद हिमालय के अलावा भारत में भी कई और जगह भी बोली जाती है. क्यूँ कभी कभी थोपी चीज़ें अच्छी लगती हैं? जैसे मडोना का साडी पहनना ?

    ReplyDelete
  8. प्रिये !

    एक शे'र बदलना चाहता हूँ : कौन कहता है की ज्वार बुलाने से नहीं आते , एक नाम तो तबियत से उछालो यारों

    ReplyDelete
  9. "ढेर सारे दृश्य रवि के दिमाग में आने लगे जैसे हिमालय पर संस्कृत भाषा में कोई समूह गान हो रहा हो. वह चाहता है सतयुग में चला जाये, पेड़, पौधों व नदियों को वो कोई नया संबोधन दे."
    यह दो पंक्तियां पढ़कर एक दूसरा चेहरा बन रहा है आपका ! कई दिनों से कुछ भी न लिख-पढ़ सकने की परेशानियां ऐसी ही प्रविष्टियां लील लेती हैं !
    आभार ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a 'Comment'

Popular posts from this blog

व्यावसायिक सिनेमा

   स्वतंत्रता आंदोलन के दौड में फिल्मकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर इस आंदोलन को समर्थन देने का प्रयास किया. तब तक देश में सिने दर्शकों का एक परिपक्व वर्ग तैयार हो चुका था. मनोरंजन और संगीत प्रधान फिल्मों के उस दौड में भी देशभक्ति पूर्ण सार्थक फिल्में बनीं.                         स्वतंत्रता के ठीक बाद फिल्मकारों की एक नयी पीढ़ी सामने आई. इसमें राजकपूर, गुरुदत्त, देवानंद, चेतन आनंद एक तरफ तो थे वी. शांताराम, विमल राय, सत्यजीत राय, मृणाल सेन और हृषिकेश मुखर्जी, गुलज़ार और दूसरे फिल्मकारों का अपना नजरिया था. चेतन आनंद की ‘ नीचा नगर ’ , सत्यजीत राय की ‘ पथेर पांचाली ’ और राजकपूर की ‘ आवारा ’ जैसी फिल्मों की मार्फ़त अलग-अलग धाराएँ भारतीय सिनेमा को समृद्ध  करती रहीं . बंगाल का सिनेमा यथार्थ की धरती पर खड़ा था तो मुंबई और मद्रास का सीधे मनोरंजन प्रधान था. बॉक्स ऑफिस की सफलता मुंबई के फिल्मकारों का पहला ध्येय बना और इसी फेर में उन्होंने सपनों का एक नया संसार रच डाला. मनोरंजन प्रधान फिल्मों को व्यावसायिक सिनेमा के श्रेणी में रखा गया.             एक दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता के अभ

समानांतर सिनेमा

            आज़ादी के बाद पचास और साथ के दशक में सिनेमा साफ़ तौर पर दो विपरीत धाराओं में बांटता चला गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. एक धारा वह थी जिसमें मुख्य तौर पर मनोरंजन प्रधान सिनेमा को स्थान दिया गया. इसे मुख्य धारा का सिनेमा कहा गया. दूसरी तरफ कुछ ऐसे फिल्मकार थे जो जिंदगी के यथार्थ को अपनी फिल्मों का विषय बनाते रहे. उनकी फिल्मों को सामानांतर सिनेमा का दर्जा दिया गया. प्रख्यात फिल्म विशेषज्ञ फिरोज रंगूनवाला के मुताबिक, “ अनुभूतिजन्य यथार्थ को सहज मानवीयता और प्रकट लचात्मकता के साथ रजत पथ पर रूपायित करने वाले निर्देशकों में विमलराय का नाम अग्रिम पंग्क्ति में है ” . युद्धोत्तर काल में नवयथार्थ से प्रेरित होकर उन्होंने दो बीघा ज़मीन का निर्माण किया, जिसने बेहद हलचल मचाई. बाद में उन्होंने ‘ बिराज बहू ’ , ‘ देवदास ’ , ‘ सुजाता ’ और ‘ बंदिनी ’ जैसी संवेदनशील फिल्में बनायीं . ‘ दो बीघा ज़मीन ’ को देख कर एक अमेरिकी आलोचक ने कहा था “ इस राष्ट्र का एक फिल्मकार अपने देश को आर्थिक विकास को इस क्रूर और निराश दृष्टि से देखता है, यह बड़ी अजीब बात

मूक सिनेमा का दौर

दादा साहब फालके की फिल्में की सफलता को देखकर कुछ अन्य रचनात्मक कलाकारों में भी हलचल मचने लगी थी। 1913 से 1918 तक फिल्म निर्माण सम्बंधी गतिविधियां   महाराष्ट्र   तक ही सीमित थी। इसी दौरान कलकत्ता में   हीरालाल सेन और जमशेद जी मदन   भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हुए। फालके की फिल्में जमशेद जी मदन के स्वामित्व वाले सिनेमाघरों में   प्रदर्शित   होकर खूब कमाई कर रही थीं। इसलिए जमशेद जी मदन इस उधेड़बुन में थे कि किस प्रकार वे फिल्में बनाकर अपने ही थिएटरों में   प्रदर्शित   करें। 1919 में जमशेदजी मदन को कामयाबी मिली जब उनके द्वारा निर्मित और रूस्तमजी धेतीवाला द्वारा   निर्देशित   फिल्म ' बिल्म मंगल '   तैयार हुई। बंगाल की पूरी लम्बाई की इस पहली कथा फिल्म का पहला   प्रदर्शन   नवम्बर , 1919 में हुआ।   जमदेश जी मदन ( 1856-1923) को भारत में व्यावसायिक सिनेमा की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है।   वे एलफिंस्टन नाटक मण्डली के नाटकों में अभिनय करते थे और बाद में उन्होंने सिनेमाघर निर्माण की तरफ रूख किया। 1907 में उन्होंने   कलकत्ता का पहला सिनेमाघर एलफिंस्टन पिक्चर पैलेस   बनाया। यह सिनेमाघर आ