फिर से शाम होने को आई ... और उसने अब तक फोन नहीं किया.. कहीं कोई पता नहीं है. चाँद निकल आया है और मेरे पलकें झपकाते-झपकाते यकायक घना अँधेरा डबडबा कर उतर आया है. कहाँ ??? हाँ दोनों तरफ.
चांद ऐसे निकला है जैसे आकाश ने टीका लगाकर फिर मिटा दिया हो... एक मिटी और छुटी सी निशान बांकी हैं पर मैं इसी उधेड़बुन में हूँ कि उसने फोन क्यों नहीं उठाया ?
हाँ उसने फोन क्यों नहीं उठाया ? बात तो छोटी सी है मगर उसने फोन क्यों नहीं उठाया ? आखिर सीन क्या है बॉस... उसके मन में क्या है ? वह चाहती तो यह भी कह सकती थी कि बाद में बात करती हूँ, अभी बिजी हूँ या फिर अगर मुझसे कोई समस्या थी तो कहना चाहिए था उसको. वो अगर मुझसे बात नहीं करना चाहती थी तो उसे यह बात भी फोन उठाकर कह देनी चाहिए थी
लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया. दैटस् ईट.
उसने परसों भी मेरा फोन नहीं उठाया था. पिछले शनिवार को भी नहीं, आमवस्या को भी नहीं और एक महीने पहले एकादशी को भी नहीं.
आखिर बात क्या है ? उसने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया ?
अह! हो सकता है वो अपने बच्चे को ढूध पिला रही हो या फिर बाज़ार में सब्जी खरीद रही हो, बाथरूम में हो या अपने पति को प्यार कर रही हो, शायद पूजा-पाठ ही कर रही हो.
पर वह फोन उठाकर कम से कम ‘१० मिनट बात बात करती हूँ” कह सकती थी ना
लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया...
मैं उसकी आदतों से वाकिफ हूँ, चिढ़ी हुई सी बात करती है, बात खत्म होते है फोन एकदम से काट देती है, सिर्फ काम की बातें करती है, बात करते हुए कई काम निपटती है... यह सब उसके फोन पर ही करने की आदत है.
क्या दिन भर अगर कुछ काम नहीं हो या काम न लगे, कोई ब्रेकिंग न्यूज़ जैसी खबर न हो तो हम बात नहीं कर सकते ? क्या केवल वो फैसला करेगी कि हमें कब और क्या बात करनी है ?
आखिर उसने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया ?
मैं उससे कोई बहस तो नहीं करता, ना कर सकता हूँ, उसमें प्रबल आत्मविश्वास है, गरिमापूर्ण चेहरा है तो इसका क्या मतलब है वो मेरा फोन नहीं उठाएगी ?
वो आज फोन उठा सकती थी लेकिन नहीं उठाई.
वो एक बार कह देती मैं व्यस्त हूँ बाद में बात करती हूँ, ट्रैफिक में हूँ, सो रही हूँ. कोई बहाना ही बना देती, कौन सा पहाड टूट जाता ? क्या मैं उसे फांसी दे देता ?
लेकिन फिर भी उसने मेरा फोन नहीं उठाया, क्यों नहीं उठाया ?
अभी पता नहीं कब अपने शर्तों पर मिलेगी तो सबसे पहले मुस्कुरा कर अपने तुरुप का इक्का फेंकेंगी जिससे कि मैं कुछ ना कह सकूँ और फिर उसका मेरे पास होने भर के एहसास से मेरे सारे शिकायतें काफूर हो जाएँगी... जहां रात दिन का उठाना-बैठना मुश्किल है कैसे एक पल में कोई समस्या उसके तरफ से नहीं दिखती
वो मुझे पागल तो नहीं समझती ? क्या वो नहीं जानती कि साइकोलोजी ऑफ वुमेन मैं बखूबी पढ़ लेता हूँ और एक बार इशारे से उसे बताया था कि औरत एक ऐसी बन्दर होती है जो पहला कमजोर डाल तब तक नहीं छोड़ती जब तक कि उसे कोई दूसरा मजबूत डाल नहीं मिल जाता...
मेरी उससे इस बात पर कई बार बहस हो चुकी है कि अगर आदत लगाई जाये तो आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहनी चाहिए फिर ऐसे में मनुष्य अपने सुविधानुसार ऐसे कदम क्यों कर लेता है ?
लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया ... अब नहीं उठाया तो नहीं उठाया. फिनिश मामला. क्या कर सकते हैं ऐसे में ?
वो जानती है मैं इस समय पागल हो रहा होऊंगा. उसको पता होगा उसके फोन नहीं उठाने से मैंने घुटन हो रही होगी, मैं परेशान हो रहा होऊंगा, मेरे मन में दस तरह की नकारात्मक ख्याल आ रही होंगी, सिर में दर्द उठ चुका होगा, मन खट्टा हो गया होगा, सिर पर अमृतांजन मल रहा होऊंगा, तीन सिगरेट पी कर, किताबें बिस्तर से फैंक कर तकिये में मुंह छुपा कर रो रहा होऊंगा ...
सब पता होगा स्साली को फिर भी नाटक करती है...
बात तो छोटी सी थी
वो मेरा फोन उठा सकती थी... पर आखिर उसने मेरा फोन क्यों नहीं नहीं उठाया ?
हम्म्म्म...".सब पता होगा स्साली को फिर भी नाटक करती है..."....
ReplyDeleteमेल इगो.. !
ReplyDeleteबॉस का इस्तेमाल मूड के अगेंस्ट जा रहा है.. इस्तेमाल अच्छा है पर यहाँ काम का नहीं..
मानव स्वभाव का छोटा सा बिम्ब खींच कर कितना सही लिखा है तुमने.. बहुत बढ़िया
ये फोन कैसे जिंदगी का हिस्सा हो जाता है न. कितना कुछ इसके साथ जुड़ जाता है, उसने एक बार में फोन उठा लिया यानि इन्तेज़ार कर रही थी, उसके फोन काटा यानि की बिजी थी, उसने फोन नहीं उठाया...
ReplyDelete...
...
इस बात से कई बातें निकल सकती हैं...एक उलझी हुयी नीरस शाम के उधेड़बुन का चित्र खिंच आता है...बहाव अच्छा है.
मन को पूरा का पूरा रंग दिया है ब्लॉग के कैनवास पर ।
ReplyDeleteवो आज फोन उठा सकती थी लेकिन नहीं उठाई.
ReplyDeleteaur hum kewal intejar mein aansu bahate rah gaye...........
लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया ... अब नहीं उठाया तो नहीं उठाया. फिनिश मामला. क्या कर सकते हैं ऐसे में ?
ReplyDeleteवो मेरा फोन उठा सकती थी... पर आखिर उसने मेरा फोन क्यों नहीं नहीं उठाया ?
ReplyDeleteuff! Aapne badi utsukta jaga dee hai...kramash: kyon nahi likha? Aage aur likhnewalen hain na?
(खाली दिमाग शैतान का प्लेग्राउंड)
ReplyDeleteआखिर बात क्या है ? उसने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया ?
वो आज फोन उठा सकती थी लेकिन नहीं उठाई.
बात तो छोटी सी है मगर उसने फोन क्यों नहीं उठाया ?
अब नहीं उठाया तो नहीं उठाया. फिनिश मामला. क्या कर सकते हैं ऐसे में
क्या केवल वो फैसला करेगी कि हमें कब और क्या बात करनी है ?
सब पता होगा स्साली को फिर भी नाटक करती है...
लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया. दैटस् ईट.
पर आखिर उसने मेरा फोन क्यों नहीं नहीं उठाया ?
;-)
चांद ऐसे निकला है जैसे आकाश ने टीका लगाकर फिर मिटा दिया हो
ReplyDeleteमेरी उससे इस बात पर कई बार बहस हो चुकी है कि अगर आदत लगाई जाये तो आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहनी चाहिए फिर ऐसे में मनुष्य अपने सुविधानुसार ऐसे कदम क्यों कर लेता है ?
वो जानती है मैं इस समय पागल हो रहा होऊंगा. उसको पता होगा उसके फोन नहीं उठाने से मैंने घुटन हो रही होगी, मैं परेशान हो रहा होऊंगा, मेरे मन में दस तरह की नकारात्मक ख्याल आ रही होंगी, सिर में दर्द उठ चुका होगा, मन खट्टा हो गया होगा, सिर पर अमृतांजन मल रहा होऊंगा, तीन सिगरेट पी कर, किताबें बिस्तर से फैंक कर तकिये में मुंह छुपा कर रो रहा होऊंगा
उसने फोन नहीं उठाया क्यूंकि उसे पता है कि आदमी एक ऐसा बन्दर है कि जब डाल उसके कब्जे में आ जाती है तो उसके लिए वो बेकार हो जाती है...कब्ज़ा बनाये रखने के लिए...कब्जे में न आना बहुत जरूरी है...
वैसे लाइनें तो जबर्दस्त हैं...
सोचता हूँ कब मेरी आपसे शराब पी के बात हुई? नशे में बात हुई? आधी नींद में बात हुई? बेहोशी की हालत में बात हुई? dope लगा के बात हुई? गीता में हाथ रख के कसम खाने के बाद बात हुई?
ReplyDeleteमेरे ख्याल से नहीं हुई. नहीं हुई ना? तो आपको ये सब... कैसे... और पता चल भी गया तो ब्लॉग में चेपने की ज़रूरत क्या थी. भई मेरी बदनामियों में आपका भी हाथ लगता है. ;)
Beside Joke: आज कल कम से कम मेरी मनपसंद का तो लिख ही रहे हो.
अभी ये पोस्ट चढ गयी है..कुछ उल्टा सीधा नही बोलूगा.. बस - बहुत अच्छा भाई.. :)
ReplyDeleteचांद ऐसे निकला है जैसे आकाश ने टीका लगाकर फिर मिटा दिया हो
ReplyDeleteवाह! वाह और भी तमाम बातों के लिये लेकिन अभी पीछे की पोस्टें पढ़नी हैं! टैम नहीं है सब बातें बताने का!