बंद कमरे के घुप्प अँधेरे में भी बदन में तिल खोज देने जैसा परिचय था दोनों का. नयी-नयी शादी थी... तन समर्पित करने के दिन तो थे पर संसर्ग के दौरान ही मन भी समर्पित होने लगे.... देवेंद्र जब भी गर्म साँसें पत्नी के चेहरे पर छोड़ता तो सुनीता के इनकार के कांटे मुलायम हो जाते फिर दोनों चारागाह के मवेशी हो जाते. फाल्गुन के फाग जैसा नशा छाया रहता, उन्मत्त, उन दिनों बदन, बदन नहीं गोया एक खुलूस भरा तिलस्म हुआ करता जिसे सहला कर जिन्न पैदा करने की कोशिश ज़ारी रहती, जाने क्या-क्या तलाश की जाती... देवेन्द्र तो बरसों का प्यासा था और उसने यह तलाश अब सुनीता को भी दे दी ... और एक दूसरे में यह तलाश हर स्तर पर थी ... शारीरिक, आत्मिक, अध्यात्मिक और पारलौकिक
स्पर्श की अनुभति सर चढ कर बोल रही थी... देवेन्द्र को बलजोड़ी करने की आदत थी सो वो अपने सख्त हाथों से कलाई पकड़ कर पत्नी का हाथ मरोड़ता रहता, अपने आगोश में ले किसी अजगर के पाश सा जकड़ कर उसे तोड़ देने की कोशिश करता... इससे सुनीता के नाज़ुक और मरमरी हाथों में तब एक छुपा हुआ दर्द उभर आता... सुनीता को को खीझ आती पर पागलपन की इस दीवानगी में आखिरकार उसे देवेन्द्र के बाहों में ही उसे आना होता... पति को गुरुर था ‘तुम्हें आना ही होगा का’ पत्नी उसे जिताकर उसका दर्प बरकरार रख रही थी...
...और थोड़े देर बाद दोनों वाइल्ड हो जाते.
एक ही घर में रहते हुए वो सारे कदम उठाये जा रहे थे जो हर पल उत्सुकता, रोमांस और रोमांच को बढ़ावा दिए रहता... मसलन एक दूसरे को खत लिखना, लुक्का छिपी का खेल खेलना और वो भी जो टाइम्स ऑफ इंडिया के जुम्मे वाले दिन का परिशिष्ट ‘व्हाटस् हॉट’ में होता है....
इतवार की शाम थी, एक भरपूर नींद ले दोनों उठे थे, सुनीता ने देवेन्द्र के माथे में तेल लगाया और फिर देवेन्द्र ने दीवार पर माथा टिका हद दर्जे की बेशर्मी भरी बातें की... सुनीता की गर्दन शर्म से झुक-झुक जाती... लिजलिजी होकर सुर्ख होती और आखिरकार अपनी गेशु, माथे, पलकें, आँखें. गर्दन और कंधे फिर उससे नीचे फिसलती देवेन्द्र की तेज, चुभती और फिसलती नज़र के सामने हार जाती और वापस उसके आगोश में ठिकाना पाती... उसे यह शर्त पहले की जगह ज्यादा माकूल लगता.
इन दिनों के आइना भी नयी दुल्हन के निखरते हुस्न पर एक कुटिल मुस्कान मुसकाता था. दुल्हन की मांग निखर आई थी... वहाँ भुरभुरे, नर्म, सूखे लाल मिटटी जैसा सिंदूर हुए चार चाँद लगाता था.
दो महीने बाद...
दानापुर छावनी, बिहार रेजिमेंट के इसी लांस नायक के द्रास सेक्टर में शहीद होने का तार जब घर आया तो खत के अक्षरों में दरार पड़ गए फिर वो फट गए...
तेरह दिन बाद...
आँखों के आंसू अब सुख चुके थे लगातार तेरह दिन रो लेने के बाद अब सिर्फ सिसकी भरी घुटन बचती थी. शायद ही कोई ऐसी ही विरल याद होगी जिसे याद कर वो ना रोई हो ... पर तलाश अभी जारी थी जिससे फिर आंसू गिर पड़े, जीने का अहसास हो, कम से कम यह तो पता चले की इस बुत में में जान है. ... कभी कभी उसे विश्वास करना बड़ा मुश्किल होता की देवेन्द्र सचमुच इस दुनिया में नहीं है... दीवारों पर लगे हुए एक लगभग गोल तेल के निशाँ देख लगता मानो देवेन्द्र अब भी बैठा उसे चिढा रहा है... उसे सोचते- सोचते सुनीता के कलाईयों में मीठा दर्द उभर आता...
कोप भवन बन चुके घर के कमरे में एक शाम जब सुनीता ने माचिस जलाई तो सबसे पहले जो चीज़ रोशन हुई वो उसकी मांग थी... वहाँ दोनों हाथों की हथेली भर उजाले का झाग फ़ैल चुका था ... एक लंबी पगडण्डी, सूनी, अंतहीन, उदासी के स्याह अँधेरे में डूबी, बाहर झींगुर बोलते थे पर यहाँ हर आवाज़ घुट कर मर चुकी थी. .
... शायद देवेन्द्र को भी यह पता था वो अधिक दिनों का मेहमान नहीं है संभवतः इसीलिए उसने प्रेम जैसी कोई चीज़ सुनीता के जीवन में नहीं छोड़ी थी... प्रेम तो बस सुनीता मान बैठी थी... वो बिगड़े घर का लड़का नहीं था पर यह कोई नहीं जानता था कि वो सुनीता के आने वाले जीवन से क्या चाहता था... उसने वल्गारिटी के सिवा पति जैसी कोई याद नहीं छोड़ी जो नज़र आती हो... इसके लिए वक्त भी नहीं था.
सुनीता उन संदेशों को पढ़ कर अब भी सिसकती है... कभी कभार वे पत्थरों जैसे अक्सर जिसे हम विधि का विधान कहते हैं अभी भी सुनीता के आंसू के बायस फट पड़ती हैं.
समय की कमी के कारण ठीक से नहीं पढ़ पाया , पर जैसा भी पढ़ा ,जो भी पढ़ा , उसके हिसाब से यही कहूँगा की आपके लेखन में परिपक्वता और लेखन का जो अनुभव है , वो अद्दभुत है , किसी बड़े साहित्यकार की तरह ,,,समय मिलने पर ....एक बार फिर पढूंगा ,,,,
ReplyDeleteअथाह...
dhnyvaad !!!
बहुत ही मैच्योर पोस्ट है.. रोलर कोस्टर की राईड की तरह जो बहुत ऊपर लेजाकर रोमांच भर देती है और फिर तेज गति के साथ नीचे उतरती है.. इस नीचे उतरने में भी रोमांच तो होता ही है पर एक भय भी सम्मिलित होता है.. बड़े दिनों बाद ये बंदा मूड में लगा..
ReplyDeleteअन्तरंग क्षणों की सम्मोहकता को ख़ूबसूरती से शब्दों में उतारते हुए पोस्ट एक बड़ी दुखदायी मुकाम पर समाप्त होती है...लेकिन पाठक सुनीता के लिए ज़रूर सोरी फील करता है देवेन्द्र के लिए नहीं... शायद इसलिए कि वह जितना भी जिया उसने खूब ज़िंदा पल समेटे और जिए ...
ReplyDeleteइतने प्यार भरे लम्हों के बाद जुदाई वो भी अंतहीन ..नहीं मन उसके बारे में सोचने को भी नहीं करता ..माना सच्चाई है पर ..
ReplyDeleteनीरा जी से सहमत ....
ReplyDeleteगज़ब का लेखन .....
गहरापन जीवन का कभी समझ के परे हो जाता है।
ReplyDeleteऐसा क्यों लिखते हो...सागर ???
ReplyDelete:-)
ReplyDeleteतुम्हारी पोस्ट एकदम सरल होते हुये भी तुम्हारे शब्दों और कहने के अंदाज से लबोरेज़ होकर स्कॉच के जैसे भीतर उतरती जाती है और छोड जाती है अपने छुवन के निशान..
ReplyDeleteऊपर वाला इमोट मुक्ति के कमेन्ट के लिये था :)
पहला पैरा...
ReplyDeleteभाई आप भी न...एक दम पता नहीं क्या क्या
ljwaab .....bahut gahre mein le gayi aur udas kar gayi yah post
ReplyDeleteबोलूँ...? कि लब आजाद हैं मेरे??
ReplyDeleteअभी-अभी पढ़ा इस निपट वीरान दुपहरिया में। कथा का पूर्वार्ध विचित्र-सी सनसनी दे गया पूरे शरीर में। डेबोनेयर के एरोटिका पढ़े हुये बहुत दिन हो चुके थे... :-)
उत्तरार्ध अचानक से झटका दे गया कि ये क्या।
तुम्हारी सिचुयेशन को चित्रित करने की शैली लुभावनी है। वर्तनी की अशुद्धियां भ्रमित भी करती हैं। ...और हां लिंक भेज दिया करो। कई-कई दफ़ा आजकल ब्लौग नहीं खोल पाता।
ऊपर हेडर चुभन देता है... "शौखे-दीदार" या फिर "शौके-दीदार" ???